नहीं रहे धर्मेंद्र को रुपहले पर्दे से रू-ब-रू कराने वाले फिल्मकार अर्जुन हिंगोरानी

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार अर्जुन हिंगोरानी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 1960 में धर्मेंद्र को ‘ दिल भी तेरा हम भी तेरे ‘ फिल्म से रुपहले पर्दे से रू – ब – रू कराया था. निर्देशक निर्माता ने कल उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अंतिम सांस ली. चैम्बर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2018 6:17 PM

मुंबई : बॉलीवुड के दिग्गज फिल्मकार अर्जुन हिंगोरानी का 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने 1960 में धर्मेंद्र को ‘ दिल भी तेरा हम भी तेरे ‘ फिल्म से रुपहले पर्दे से रू – ब – रू कराया था. निर्देशक निर्माता ने कल उत्तर प्रदेश के वृंदावन में अंतिम सांस ली. चैम्बर ऑफ फिल्म जर्नलिस्ट्स के उपाध्यक्ष अतुल मोहन ने एक बयान में बताया , ‘‘ अर्जुन हिंगोरानी शांति से हमें छोड़कर चले गए.

” बयान के मुताबिक, फिल्मकार का अंतिम संस्कार वृंदावन धाम में किया गया है. उम्मीद की जा रही है कि मुंबई में भी एक प्रार्थना सभा होगी. धर्मेंद्र ने ट्विटर पर हिंगोरानी के निधन पर दुख जताया. उन्होंने कहा , ‘‘ अर्जुन हिंगोरानी ने मुंबई में मेरे कंधे पर हाथ रखा था। वह हमें हमेशा के लिए छोड़ गए हैं … मैं बहुत दुखी हूं ! भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. ” उन्होंने और धमेंद्र ने कई फिल्मों में साथ काम किया है.

Next Article

Exit mobile version