सोनम कपूर और आनंद आहूजा 8 मई को शादी करने जा रहे हैं. आनंद दिल्ली के बिजनेसमैन है और देश के सबसे बड़े एक्सपोर्ट हादस शाही एक्सपोर्ट के मालिक हरीश आहूजा के पोते हैं. फिलहाल आनंद शाही एक्सपोर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वहीं सोनम कपूर बॉलीवुड की सबसे स्टाईलिश एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं और सुपरस्टार अनिल कपूर की बेटी हैं. उन्हें साल 2017 की फिल्म नीरजा के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
सोनम और आनंद को कई बार एकसाथ स्पॉट किया गया है. रविवार को मेहंदी सेरेमनी रखी गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सोनम और आनंद की कई बातें कॉमन है. जानें…
1 आनंद आहुजा का फैशन ब्रैंड है. सोनम कपूर ने भी अपनी बहन रिया कपूर के साथ मिलकर लेबल Rheson की शुरुआत की है.
2 सोनम कपूर अपने घर के सबसे बड़ी बेटी हैं. उनके एक छोटी बहन रिया कपूर और एक भाई हर्षवर्धन कपूर हैं. आनंद भी अपने घर के सबसे बड़े हैं.
3. सोनम को कूल कैजअल आउटफिट्स पसंद है. अपने एक बयान में सोनम ने कहा था कि वे ऐसे आउटफिट्स को ही चुनती हैं और जो आरामदायक और कंफरटेबल हो. आनंद भी अक्सर कैजुअल लुक में नजर आते हैं.
4. सोनम और आनंद दोनों ही काफी स्टाइलिश हैं. दोनों का ही परफेक्ट यूथ आइकन है.
5. सोनम और आनंद दोनों की जानेमाने परिवारों से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन दोनों ने अपने दम पर इस मुकाम को हासिल किया है. सोनम ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत नेशनल अवार्ड जीता, वहीं आनंद BHANE, TOMMY, GAP, Veg Non-Veg जैसे कई ब्रैंड्स की शुरुआत की.
6. दोनों को ट्रैवल करना बेहद पसंद है. दोनों की लंदन और पेरिस में ट्रैवल करती कई तसवीरें इंस्टाग्राम पर मिल जायेंगी.