बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर आज दिल्ली बेस्ड बिजनेसमैन आनंद आहूजा संग शादी करने जा रही है. कपूर और आहूजा परिवार जश्न में डूबा है और सेलेब्रेशन की तसवीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. सोमवार रात मुंबई के सनटैक, सिग्नेचर आईलैंड में संगीत सेरेमनी ऑगनाईज की गई जिसमें दोनों परिवारों की अलावा बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. फंक्शन में ड्रेस कोड के मुताबिक, गेस्ट यहां व्हाइट रंग के आउटफिट्स में देखे गये.
सोनम कपूर ने डिजायनर अबु जानी और संदीप खोंसला का खूबसूरत लहंगा पहना, जिसमें वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सेलीब्रेशन के कई वीडियो सामने आये हैं जिसमें सोनम और आनंद मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BifQrlQlRe_/
https://www.instagram.com/p/Bie9sH_FmDh/
आनंद और सोनम ने बॉलीवुड, पंजाबी और अंग्रेजी गानों पर जमकर किया. बता दें, दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में हुई थी. इसके बाद से ही दोनों की डेटिंग कर खबरें आने लगी थी. 4 साल डेटिंग करने के बाद जोड़ी ने शादी के बंधन में बंधने को तैयार है.