नयी दिल्ली : अभिनेता विक्की कौशल ने कहा कि उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘राजी’ में पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों की घिसी-पिटी छवि को तोड़ने की कोशिश की है.
मेघना गुलजार की आगामी फिल्म में पाकिस्तानी सैन्यकर्मी ‘इकबाल’ का चरित्र निभाने वाले विक्की ने कहा कि लोगों के मन में यह छवि बन गयी है कि पड़ोसी देश में सेना में काम करने वाले लोग ‘धर्मान्ध’ और ‘असभ्य’ होते हैं.
इस 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा, हमें इसी तरह का अभ्यस्त बना दिया गया है. हम किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते इसके लिए. किंतु इसे हमें किसी अन्य तरह से दिखाने की कोशिश नहीं गयी.
मगर इस भूमिका को निभाने का यही तो मजा है. सैन्य कर्मियों और पाकिस्तानी व्यक्ति की घिसी-पिटी छवि को तोड़ने की कोशिश करना. उन्होंने कहा, हम जब दोनों को मिला देते हैं तो एक छवि उभरती है.
वह असभ्य, चालाक और धर्मान्ध होगा. इकबाल का चरित्र इस इमेज को तोड़ेगा. इस किरदार की यही खूबसूरती है. विक्की अपनी सह कलाकार आलिया भट्ट के साथ अपनी फिल्म के प्रचार के सिलसिले राष्ट्रीय राजधानी में आये थे.
हरिंदर सिक्का के उपन्यास ‘कालिंग सहमत’ पर आधारित यह फिल्म इसी शुक्रवार को रिलीज होगी.