19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम-आनंद की शादी में मोगरे के फूलों से सजा था पूरा घर, जानें वजह

बॉलीवुड अभिनेत्री और स्‍टाइल आइकन सोनम कपूर ने अपने करीबी मित्र बेस्‍ड आनंद आहूजा के साथ 8 मई को शादी कर ली. कपूर और आहूजा परिवार ने चुपके-चुपके पिछले काफी दिनों से शादी की तैयारियों में जुटा था, हालांकि सही समय आने पर दोनों परिवारों ने साझा बयान जारी कर इस शादी की जानकारी दी. […]

बॉलीवुड अभिनेत्री और स्‍टाइल आइकन सोनम कपूर ने अपने करीबी मित्र बेस्‍ड आनंद आहूजा के साथ 8 मई को शादी कर ली. कपूर और आहूजा परिवार ने चुपके-चुपके पिछले काफी दिनों से शादी की तैयारियों में जुटा था, हालांकि सही समय आने पर दोनों परिवारों ने साझा बयान जारी कर इस शादी की जानकारी दी. शादी सोनम की मौसी के घर रॉकडेल स्थित बंगले में हुई. जानें ये खास बातें…

आनंद आहूजा बारात लेकर सोनम की मौसी कविता सिंह के यहां पहुंचे. सोनम और आनंद की शादी सिख रीति-रिवाज से हुई. कपूर और आहूजा परिवार ने शादी पारंपरिक तरीके से करने का फैसला किया था.

मोगरे के फूलों से सजा था पूरा घर

शादी की मंडप और शमियाना दूसरी भारतीय शादियों की ही तर‍ह था. एक सूत्र ने DNA को बताया,’ बंगले को अंदर से मोगरे के फूलों से सजाया गया था. फूलों के साथ यह ब्रिटिश परफ्यूमर Jo Malone’s की पहली भारतीय शादी थी. शादी के इन फूलों का चुनाव खुद सोनम ने किया था. सोनम को मोगरे के फूल बेहद पसंद है. ऐसे में सबकुछ सोनम की पसंद से था.’

शादी में खाना

शादी में भारतीय व्‍यंजनों के साथ-साथ मुगलई फूड और डिसेज भी मेन्‍यू में था जो देश के कई हिस्‍सों में प्रसिद्ध है.

शादी में सोनम और आनंद का आउटफिट ?

सोनम कपूर अपने स्‍टाइल के लिए जानी जाती हैं. शादी में उन्‍होंने लाल और गोल्‍डन कलर का ब्राइडल लहंगा पहना था जिसे अनुराधा वकील (Anuradha Vakil) ने डिजाइन किया था. उन्‍होंने अपने लुक को हैवी ज्‍वैलरी और लंबे हार के साथ पूरा किया था. वहीं आनंद ने राघवेंद्र राठौर का आउटफिट पहना था. उन्‍होंने ऑफ व्‍हाइट कुर्ता पहना था और गले में मोतियों की माला पहनी थी.

शादी में कौन-कौन हुए शामिल

शादी में इस कपल के करीबी मित्र और बॉलीवुड इंडस्‍ट्री के चर्चित लोग शामिल हुए. परिवार के लोगों में बोनी कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, पत्‍नी महीप कपूर के साथ संजय कपूर, मोहित मारवाह पहुंचे. इनके अलावा इंडस्‍ट्री से अपनी बेटी श्‍वेता नंदा और बेटे अभिषेक बच्‍चन के साथ महानायक अमिताभ पहुंचे. आमिर खान पत्‍नी किरण राव और बेटे जुनैद संग पहुंचे. करीना कपूर अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ पहुंची. बेबो अनीता डोंगरे के पिंक आउटफिट में दिखीं. उनके साथ करिश्‍मा कपूर भी पहुंची थीं. इनके अलावा स्‍वरा भास्‍कर, जैकलीन फर्नांडीज, करण जौहर और रणवीर सिंह पहुंचे थे.

रिसेप्‍शन का धमाका

सोनम और आनंद की शादी के बाद 8 मई की शाम को ही मुंबई के एक होटल द लीला में वेडिंग रिसेप्‍शन पार्टी आयोजित की गई थी. इस पार्टी में सोनम और आनंद ग्‍लैमरस लुक में नजर आये. इस पार्टी में शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, अभिषेक बच्‍चन, ऐश्‍वर्या राय, जैकलीन फर्नांडीज, आलिया भट्ट, अभिनेत्री रेखा जैसे कई चर्चित कलाकार शामिल हुए. पार्टी की तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें