VIDEO: सनी लियोनी के गाने पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने किया शाहरुख संग डांस
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रिसेप्शन पार्टी में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट सहित हिंदी फिल्मों की लगभग सभी अहम हस्तियां मौजूद थीं. सोनम के रिसेप्शन में पहुंचीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का भी डांस वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे […]
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी की रिसेप्शन पार्टी में अक्षय कुमार, करीना कपूर, कंगना रनौत, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट सहित हिंदी फिल्मों की लगभग सभी अहम हस्तियां मौजूद थीं. सोनम के रिसेप्शन में पहुंचीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा का भी डांस वीडियो सामने आया है. वीडियो में वे सनी लियोनी के सुपरहिट सॉन्ग ‘लैला मैं लैला’ पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं. श्वेता के पास खड़े किंग खान भी इस पैपी सॉन्ग पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाये.
साथ ही शाहरूख खान, सलमान खान और अनिल कपूर के बीच मंच पर तालमेल महफिल की जान थी और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. एक समय सलमान और शाहरूख घुटनों के बल बैठ गए और अनिल की पत्नी सुनीता के लिए ‘ये बंधन तो’ गाना गया.
‘करण अर्जुन’ फिल्म में दोनों अभिनेता अपनी मां के लिए यह गाना गाते हैं. उनकी मां का किरदार राखी ने निभाया था. इसे शर्मायी हुई सुनीता ने मंच से दूर जाने की कोशिश की लेकिन दोनों ने उन्हें गाना खत्म होने तक जाने नहीं दिया.
सलमान, शाहरुख और अनिल कपूर तीनों ने ‘टन टना टन’, ‘एक दो तीन’ और ‘जुम्मे की रात है’ जैसे गानों पर ठुमके लगाए और फिर नवविवाहित जोड़ी को मंच पर खींच लाए. इसके बाद सलमान ने गायक मीका के साथ गाना भी गाया और शाहरूख ने भी बीच बीच में उनका साथ दिया.
सोनम के चेचरे भाई अभिनेता अर्जुन कपूर और रणवीर सिंह एवं वरूण धवन भी रिसेप्शन में जमकर नाचे. करीना कपूर , स्वरा भास्कर और करण जौहर जैसी दूसरी फिल्मी हस्तियों ने भी ठुमके लगाए. सोनम के दोस्तों और परिवार के लोगों ने एक साथ सोनम की फिल्म ‘आयशा’ के हिट गाने ‘गल मिट्ठी मिट्टी बोल’ पर नृत्य पेश किया.
बता दें कि सोनम और दिल्ली के मशहूर कारोबारी आनंद आहूजा ने मंगलवार दोपहर को सिख रीति रिवाजों से शादी की. शादी सोनम की मौसी के रॉकडेल स्थित बंग्ले में हुई.