चुपके-चुपके फोन पर बात करते दिखे रणवीर सिंह, फैंस ने कह दी ये बात

सोनम कपूर ने 8 मई को दिल्‍ली के कारोबारी आनंद आहूजा संग सात फेरे लिये. शादी दिन शाम को रिसेप्‍शन पार्टी आयोजित की गई. डांस फ्लोर पर सोनम के पापा अनिल कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, वरुण और अर्जुन जैसे कई बी-टाउन सेलीब्रिटीज ने जमकर धमाल मचाया. लेकिन इसी बीच रणवीर सिंह का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 11:46 AM

सोनम कपूर ने 8 मई को दिल्‍ली के कारोबारी आनंद आहूजा संग सात फेरे लिये. शादी दिन शाम को रिसेप्‍शन पार्टी आयोजित की गई. डांस फ्लोर पर सोनम के पापा अनिल कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह, वरुण और अर्जुन जैसे कई बी-टाउन सेलीब्रिटीज ने जमकर धमाल मचाया. लेकिन इसी बीच रणवीर सिंह का एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें वे एक कोने में बैठकर मोबाइल पर बात करते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों में रणवीर फोन पर बातें करते नजर आ रहे हैं और वे थोड़ा अपसेट भी दिख रहे हैं. फोटो सामने आने के बाद फैंस ने चुटकी लेनी शुरू कर दी.

एक फैनक्‍लब ने फोटो शेयर करते हुए रणवीर से पूछा,’ रणवीर सोनम-आनंद के रिसेप्‍शन में फोन पर किससे बात कर रहे हो ? जिसके जवाब में लोगों ने दीपिका पादुकोण के नाम पर मुहर लगा दी. गौर करनेवाली बात यह है कि दीपिका पादुकोण ने भी कमेंट किया है. उन्‍होंने दिल का इमोजी बनाया है.

सोनम कपूर की शादी में कई बॉलीवुड सेलेब्‍स जोडियों में फंक्‍शन अटेंड करने पहुंचे थे. लेकिन रणवीर, दीपिका के बिना यहां पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर उनके कई हाई एनरजेटिक डांस वीडियो वायरल हो रहे हैं. इन वीडियोज में जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं. लेकिन तसवीर देखकर ऐसा लग रहा है कि रणवीर को दीपिका की याद सता रही है.

पिछले दिनों से रणवीर और दीपिका की शादी की खबरें आ रही है. कहा जा रहा है कि दोनों इस साल के अंत तक शादी कर सकते हैं. हालांकि दोनों ने ऐसी खबरों का खंडन किया है. SpotboyE के मुताबिक, हाल ही में दीपिका की फैमिली बेंग्‍लुरू से मुंबई रणवीर के माता-पिता से मिलने आये थे. दोनों की मुलाकात दीपिका के घर में हुई थी.

Next Article

Exit mobile version