दिग्‍गज अभिनेत्री ललिता चटर्जी का निधन

दिग्‍गज फिल्‍म अभिनेत्री और थियेटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्‍हें सेरेब्रल अटैक आया था. ललिता मुखर्जी (81) को गुरुवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वे वेंटिलेटर पर थीं. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 12:22 PM

दिग्‍गज फिल्‍म अभिनेत्री और थियेटर कलाकार ललिता चटर्जी का बुधवार को एक निजी अस्‍पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उन्‍हें सेरेब्रल अटैक आया था. ललिता मुखर्जी (81) को गुरुवार को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था. वे वेंटिलेटर पर थीं. उनके निधन से सिनेमा जगत में शोक की लहर है.

ललिता चटर्जी ने अपने फिल्‍मी करियर की शुरुआत 1964 की फिल्‍म ‘बिवस’ से की थी. इस फिल्‍म में उनके साथ बंगाली सिनेमा के कलाकार उत्‍तम कुमार थे. उनकी अन्‍य फिल्‍मों में ‘जय जयंती’ और ‘एंथनी फिरंगी’ है.

ललिता चटर्जी का बॉलीवुड सफर 10 साल का रही. उन्‍होंने ‘विक्‍टोरिया नंबर 203’, ‘आप की कसम’, ‘रात अंधेरी थी’, ‘चोरी चोरी’ और ‘तलाश’ थी.

ललिता चटर्जी के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने शोक प्रकट किया है. सीएम ने उनके चार दशक के करियर को याद करते हुए लिखा,’ मैं उनके परिवार के सदस्‍यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करती हूं.’ सोशल मीडिया के माध्‍यम से भी लोग उन्‍हें श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version