19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आलिया भट्ट की ”राज़ी” देखने के 5 कारण

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म राज़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाईवे और उड़ता पंजाब जैसी चुनौतीपूर्ण फिल्‍में करने के बाद अब आलिया ने मेघना गुलजार की थ्रिलर फिल्‍म ‘राज़ी’ को चुना है. फिल्‍म साल 1971 के दौरान भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान एक कश्‍मीरी जासूस पर बनी सच्‍ची घटना पर […]

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म राज़ी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाईवे और उड़ता पंजाब जैसी चुनौतीपूर्ण फिल्‍में करने के बाद अब आलिया ने मेघना गुलजार की थ्रिलर फिल्‍म ‘राज़ी’ को चुना है. फिल्‍म साल 1971 के दौरान भारत-पाकिस्‍तान युद्ध के दौरान एक कश्‍मीरी जासूस पर बनी सच्‍ची घटना पर आ‍धारित फिल्‍म है. फिल्‍म इसी शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्‍म देखने के 5 कारण…

आलिया भट्ट के अलावा फिल्‍म में विक्‍की कौशल, सोनी राजदान, रजत कपूर और शिशिर शर्मा जैसे कई शानदार कलाकार हैं. शंकर एहसान लॉय के संगीत ने पहले ही ऑडियंस का ध्‍यान अपनी ओर खींचा है.

आलिया भट्ट एक जासूस

‘स्‍टूडेंट ऑफ द ईयर’ में एक चुलबुली लड़की के किरदार से डेब्‍यू करने के बाद आलिया ने कई चैलेजिंग किरदार चुनें. उन्‍होंने ‘हाईवे’ जैसी फिल्‍म में एक लीड एक्‍ट्रेस के तौर पर फिल्‍म कमान संभाली. अब आलिया ने नयी शैली की थ्रिलर फिल्‍म ‘राज़ी’ को चुना है. फिल्‍म में वे एक कश्‍मीरी जासूस सहमत के किरदार में नजर आयेंगी, जो अपने पिता के कहने पर पड़ोसी देश के पाकिस्‍तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती हैं. इस फिल्‍म के लिए उन्‍होंने मोर्स कोड भी सीखा है.

मेघना गुलजार की फिल्‍म

मेघना गुलज़ार अपनी लीक से हटकर फिल्‍में बनाने के लिए जानी जाती हैं. उन्‍होंने डबल मर्डर केस पर आधारित फिल्‍म तलवार बनाई थी. सच्‍ची घटना पर आधारित इस फिल्‍म ने केवल दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींचा था बल्कि कई सवाल भी खड़े किये थे. मेघना ने काफी रिसर्च और डिटेल जुटाने के बाद ‘राज़ी’ बनाई है. ऐसे में इस फिल्‍म में दर्शकों के लिए काफी कुछ होगा.

फिल्‍म का प्‍लॉट

फिल्‍म की कहानी सहमत नामक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक कश्‍मीरी अंडरकवर एजेंट है जो पिता के कहने पर साल 1971 में पाकिस्‍तान जाकर जासूसी करने के लिए राजी होती हैं. वो पाकिस्‍तानी आर्मी ऑफिसर से शादी करती हैं और पड़ोसी देश जाकर कई जानकारियां जुटाती है. इस फिल्‍म में आलिया एकसाथ तीन किरदार निभाती नजर आयेंगी- एक बेटी, एक पत्‍नी और एक जासूस.

सपोर्टिंग किरदार

फिल्‍म में आलिया भट्ट के पेरेंट्स का किरदार सोनी राजदान और रजत कपूर निभा रहे हैं. पहली बार आलिया अपनी असल मां सोनी राजदान के साथ स्‍क्रीन शेयर करेंगी. विक्‍की कौशल, आलिया के पति के किरदार में नजर आयेंगे. शिशिर शर्मा, विक्‍की कौशल के पिता और ब्रिगेडियर के रोल में नजर आयेंगे. जयदीप अहलादीप अलिया के ट्रेनर के किरदार में होंगे.

सच्‍ची घटना पर आधारित

राज़ी की कहानी हरिंदर सिक्‍का के नॉवेल कॉलिंग सहमत पर आधारित है. सच्‍ची घटना पर आधारित इस नॉवेल के अनुसार, यह एक कश्‍मीरी लड़की पर आधारित है जो एक अंडरकवर ऑफिसर बनकर पाकिस्‍तानी जाती है और देश की मदद करती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें