अपने बयान को लेकर सुर्खियों में सिंगर मोनाली ठाकुर, भारतीयों के बारें में कही दी ये बात
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनानेवाली गायिका मोनाली ठाकुर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. विदेशों में भारत की छवि पर बात करते हुए मोनाली ठाकुर ने कहा दूसरे देश के लोग भारत को रहने लायक नहीं मानते. मोनाली ने बीबीसी हिंदी को दिये अपने इंटरव्यू में कहा,’ मैं ट्रैवल […]
अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनानेवाली गायिका मोनाली ठाकुर अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं. विदेशों में भारत की छवि पर बात करते हुए मोनाली ठाकुर ने कहा दूसरे देश के लोग भारत को रहने लायक नहीं मानते.
मोनाली ने बीबीसी हिंदी को दिये अपने इंटरव्यू में कहा,’ मैं ट्रैवल करती हूं. शर्मिंदगी महसूस होती है. दूसरे देश के लोग भारत को रहने लायक जगह नहीं मानते हैं. इससे दुख होता है. हमारा देश इतना खूबसूरत है, यहां इतनी सभ्यताएं हैं. हम इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. हम अपने देश और विरासत का अपमान कर रहे हैं. कहने को हम सब एडवांस हो रहे हैं, लेकिन कहां हो रहे हैं. जंगलीपन जानवरों का नेचर होता है, लेकिन हम तो जानवरों से भी बदतर हैं.’
‘मोह मोह के धागे’ सॉन्ग के लिए नेशनल अवार्ड पा चुकीं मोनाली ठाकुर रियेलिटी शो ‘राइजिंग स्टार’ में जज पैनल में नजर आती थीं. इस शो में मोनाली के साथ सिंगर और कंपोजर शंकर महादेवन और पंजाबी सेंसेशन दिलजीत दोसांझ नजर आते थे.
गायकी के क्षेत्र में नाम कमा चुकीं मोनाली एक्टिंग के क्षेत्र में भी हाथ आजमा चुकी है. वे साल 2014 में आई फिल्म लक्ष्मी में नजर आई थीं. इस फिल्म को नागेश कुक्नूर ने डायरेक्ट किया था.