Loading election data...

Raazi box office collection: आलिया भट्ट की ”राजी” ने वीकेंड पर बनाया ये रिकॉर्ड, जानें कमाई

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने यह साबित कर दिया है कि वह फिल्‍मों में सिर्फ हीरो की हीरोइन मैटेरियल नहीं है बल्कि अकेले अपने कंधों पर फिल्‍म चला सकती हैं. उनकी फिल्‍म राजी ने तीनो दिनों में 32.94 करोड़ की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्‍म की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 12:09 PM

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने यह साबित कर दिया है कि वह फिल्‍मों में सिर्फ हीरो की हीरोइन मैटेरियल नहीं है बल्कि अकेले अपने कंधों पर फिल्‍म चला सकती हैं. उनकी फिल्‍म राजी ने तीनो दिनों में 32.94 करोड़ की कमाई कर ली है. रविवार को फिल्‍म की कमाई में अच्छी बढ़त देखने को मिली. इस तरह वीकेंड में इस फिल्‍म ने 32.94 करोड़ बटोर लिये हैं. फिल्‍म वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली 5वीं फिल्‍म बन गई है.

‘राजी’ ने रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 7.53 करोड़ रुपये की कमाई की. दूसरे दिन फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 11.30 करोड़ रुपये बटोरे. वहीं तीसरे दिन 14.11करोड़ की कमाई की.

आलिया भट्ट की ‘राजी’ ने तीन दिनों में 32.94 की कमाई कर ली है. इस साल वीकेंड पर सबसे ज्‍यादा कमाई करनेवाली 5वीं फिल्‍म बन गई है. ट्रेड एनालिस्‍ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. इस लिस्‍ट में पद्मावत (114 करोड़ वीकेंड के साथ प्रिव्‍यू शो भी शामिल), बागी 2 (73.10 करोड़), रेड (41.01 करोड़), पैडमैन (40.05 करोड़), राज़ी (32.94 करोड़) शामिल है.

तलवार जैसी फिल्‍मों के जरिये अपनी सोच और कलात्‍मकता को दिखानेवाली मेघना गुलजार ने साल 2008 में आई हरिंदर सिक्‍का की किताब ‘कॉलिंग सहमत’ की कहानी को लेकर राजी बनाई है. आलिया ने सहमत का किरदार निभाया है. फिल्‍म में आलिया के अलावा विक्‍की कौशल, रजत कपूर, सोनी राजदान और अमृता खानविलकर ने मुख्‍य भूमिका निभाई है.

राजी की कहानी है जब साल 1971 में भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीमा पर तनाव चरम सीमा पर था. कश्‍मीर के कॉलेज में पढ़नेवाली एक लड़की ने अपने पिता की अंतिम इच्‍छा पूरी करने के लिए देशभक्ति के भावना से ओत-प्रोत वो लड़की जासूस बन जाती है. वो पाकिस्‍तान के आर्मी जनरल के बेटे से शादी कर लेती है. वो भारत की आंख और कान बनकर पाकिस्‍तान पहुंचती है और उसका मिशन होता है हर रोज़ भारतीय खूफिया तंत्र को पाकिस्‍तानी की गतिविधियों की जानकारी दे.

Next Article

Exit mobile version