पिछले साल बॉलीवुड अभिनेता इंदर कुमार की मौत की खबर ने फिल्म समेत पूरे देश को शॉक्ड कर दिया था. अब इंदर कुमार की मौत को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई दंग है. दरअसल, जब पिछले साल इंदर कुमार की मौत की खबर आई थी तब बताया गया था कि वो काफी दिनों से बीमार थे अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
लेकिन अब जो वीडियो वायरल हो रहा है वो तो कुछ और ही इशारा कर रहा है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो इंदर कुमार की मौत से ठीक पहले का है. इस वीडियो को देखकर कहा जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की थी.
https://www.youtube.com/watch?v=OzbF8B2EqXo
इस वीडियो में इंदर कुमार कहते दिख रहे हैं,’ हकीकत बताता हूं सुसाइड करने जा रहा हूं जा रहा हूं दूर बहुत दूर. इसका दोष मैं किसे दूं. एक्टर बनने आया था 6 पैक एब्स के साथ. मेरी अय्याशियों ने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा. मुझे, मुझसे छीन लिया. मुझसे कुछ सीख सकते हो सीखो. अगर तुम नहीं सीखे तो कल मेरी जगह तुम्हारे हाथ में भी एक मोबाइल होगा और मेरी तरह तुम मौत का एक मैसेज छोड़ रहे होंगे.’
इस वीडियो में इंदर कुमार अपनी मां और परिवार को याद कर बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं और माफी मांगते दिख रहे हैं. वायरल हो रहे इंदर कुमार के इस सेल्फ रिकॉर्डिड वीडियो ने सभी में एक बार फिर से बेचैनी पैदा कर दी है. लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि उनका यह वीडियो आत्महत्या से जुड़ा नहीं है और बल्कि उनकी आनेवाली एक फिल्म का हिस्सा था.
बता दें कि इंदर कुमार ने मौत से एक साल पहले साल 2016 में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला था जिसमें उन्होंने एक तसवीर के साथ कैप्शन में लिखा था- ‘हैप्पीनेस’. इसके बाद 27 जुलाई यानी मौत से एक दिन पहले इंदर कुमार ने अपनी एक तसवीर पोस्ट करते हुए लिखा था- ‘पीस’. उनकी इस तसवीर को देखने के बाद ऐसा दावा किया जा रहा था कि इंदर को अपनी मौत का आभास पहले ही हो गया था. हालांकि ये तस्वीरें उनके वैरिफाइड एकाउंट से पोस्ट नहीं की गई थीं.
वीडियो के अचानक यूट्यूब पर वायरल हो रहा है और इस वजह से लोगों को लग रहा है कि इंदर कुमार ने सुसाइड किया था. इस वीडियो को लेकर इंदर कुमार की पत्नी पल्लवी जल्द ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित करनेवाली हैं जिसमें वह इस वीडियो की सच्चाई लोगों के सामने लायेंगी.