नयी दिल्ली : नवोदित अभिनेता टाइगर श्राफ ने कहा है कि उनके अभिनेता पिता जैकी श्राफ उनके करीबी और सबसे अच्छे दोस्त हैं. हीरोपंथी से अपने कैरियर की शुरुआत करने जा रहे 23 वर्षीय अभिनेता ने कहा है कि उन्होंने अपने पिता से कभी कुछ नहीं छुपाया है.
टाइगर ने बताया वह (जैकी) एक बडे भाई और एक दोस्त की तरह हैं. वह एक बिंदास इंसान है, ऐसे में वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं. अगर आपको कुछ चाहिए तो आप उनसे बात कर सकते हैं. दुर्भाग्यवश, हम लोगों को एक साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिल रहा है क्योंकि हम दोनों अपने कैरियर को लेकर काफी व्यस्त हैं. सब्बीर खान द्वारा निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्मित फिल्म शुक्रवार को सिनेमा घरों में प्रदर्शित होने वाली है.
टाइगर को लगता है कि हीरोपंथी को लेकर लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना एक बडी जिम्मेदारी है. इस फिल्म से अभिनेत्री कृति सनोन भी अपनी कैरियर की शुरुआत करने वाली हैं.