मेरी फिल्म 100 करोड़ कमा कर फ्लॉप कहलाती है, तो सम्मानित महसूस करता हूं : सलमान
मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ ट्यूबलाइट ‘ को आलोचकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिनेता का कहना है कि अगर उनकी कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती है और उसे ‘ फ्लॉप ” कहा जाता है , तब भी वह गौरवान्वित महसूस करेंगे. पिछले साल रिलीज […]
मुंबईः सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘ ट्यूबलाइट ‘ को आलोचकों की तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन अभिनेता का कहना है कि अगर उनकी कोई फिल्म 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करती है और उसे ‘ फ्लॉप ” कहा जाता है , तब भी वह गौरवान्वित महसूस करेंगे. पिछले साल रिलीज हुई ‘ ट्यूबलाइट ‘ ने भारत में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी. हालांकि आलोचकों ने इसकी कटु आलोचना करते हुए अभिनेता से नुकसान की भरपाई करने को कहा था , जिसे बाद में उन्होंने पूरा भी किया.
‘ ट्यूबलाइट ‘ के बाद अभिनेता रेमो डिसूजा के साथ पिता – पुत्री के संबंधों पर आधारित एक डांस – ड्रामा फिल्म बनाने वाले थे , लेकिन ऐसी खबरें हैं कि उन्होंने इस फिल्म का विचार ठंडे बस्ते में डाल दिया है क्योंकि वह अब कोई और भावनात्मक फिल्म नहीं चाहते. यह पूछे जाने पर कि क्या ‘ ट्यूबलाइट ‘ की नाकामी के चलते उन्होंने यह फिल्म बनाने का ख्याल छोड़ दिया , इस पर खान ने संवाददाताओं से कहा , ‘‘ हां , इसने ( फिल्म ने ) बहुत बुरा प्रदर्शन किया लेकिन और फिल्मों से बेहतर किया , जिसके लिये मैं वाकई में बहुत खुश हूं.
जबकि हमने काफी सारा पैसा वापस भी लौटाया फिर भी हमारे पास ‘ रेस 3′ में लगाने के लिये काफी पैसा था. ” उन्होंने कहा , ‘‘ इसलिए अगर आप यह मानते हैं कि फिल्म बहुत बुरी थी तो यकीन मानिए फिर भी मैं गौरवान्वित महसूस करूंगा और खुद को ऐसी स्थिति में देखकर सम्मानित महसूस करूंगा , क्योंकि मेरी 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई करने वाली फिल्म को खराब माना जा रहा है. ”
खान यहां फिल्म ‘ रेस 3′ के लांच के मौके पर बोल रहे थे. रेमो डिसूजा के साथ उन्होंने फिल्म करने का विचार क्यों छोड़ा , यह पूछे जाने पर सलमान ने कहा , ‘‘ देखिए , सबसे पहले मैंने मुन्नी (‘ बजरंगी भाईजान ‘ में हर्षाली मल्होत्रा ) के साथ काम किया फिर माटिन (‘ ट्यूबलाइट ‘ में रे तांगु ) के साथ काम किया. इसलिए मैंने सोचा अब बच्चों को थोड़ी छुट्टी देते हैं और बड़ों के साथ काम करते हैं. बच्चे बड़े हो जायेंगे और तब उनके साथ काम किया जा सकता है. ” ‘ रेस 3’ में सलमान के अलावा अनिल कपूर , जैकलीन फर्नांडीज , बॉबी देओल , डेजी शाह , साकिब सलीम और फ्रेडी दारुवाला ने भी अभिनय किया है. यह फिल्म 15 जून को रिलीज होगी.