प्रभास ने दूसरी बार ठुकराई करण जौहर की फिल्‍म, पहले फीस बनी थी रुकावट और अब…

बाहुबली सीरीज से दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ चुके अभिनेता प्रभास ने दूसरी बार फिल्ममेकर करण जौहर का प्रोजेक्‍ट ठुकरा दिया है. ‘बाहुबली 2’ के ब्‍लॉकबस्‍टर हिट साबित होने के बाद कई फिल्‍ममेकर्स प्रभास से संपर्क कर चुके हैं जिसमें एक नाम करण जौहर का भी है. करण प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्‍च करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2018 9:17 AM

बाहुबली सीरीज से दुनियाभर में सफलता के झंडे गाड़ चुके अभिनेता प्रभास ने दूसरी बार फिल्ममेकर करण जौहर का प्रोजेक्‍ट ठुकरा दिया है. ‘बाहुबली 2’ के ब्‍लॉकबस्‍टर हिट साबित होने के बाद कई फिल्‍ममेकर्स प्रभास से संपर्क कर चुके हैं जिसमें एक नाम करण जौहर का भी है. करण प्रभास को बॉलीवुड में लॉन्‍च करना चाहते थे. पहले जब करण ने उनसे संपर्क किया था तो बात नहीं बन पाई क्‍योंकि प्रभास ने 20 करोड़ रुपये की फीस की मांग की थी.

खबरें है कि हाल ही में करण ने दूसरी बार प्रभास संपर्क किया था लेकिन उन्‍होंने अपने एक बड़े प्रोजेक्‍ट के बारे में बताया. इस बार बात इसलिए नहीं बनी क्‍योंकि प्रभास आनेवाली फिल्‍म साहो की शूटिंग में बिजी हैं.

ऐसे में प्रभास के पास किसी दूसरे प्रोजेक्‍ट को हाथ लगाने के लिए बिल्‍कुल भी समय नहीं है. बता दें कि करण ने फिल्‍म बाहुबली 2 की मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन की जिम्‍मेदारी संभाली थी. वहीं करण के साथ काम करने को लेकर एक बार प्रभास ने कहा था कि ,’करण से मेरे अच्‍छे संबंध है अगर मुझे जरुरत होगी तो मैं उन्‍हें बोल सकता हूं.’

बता दें कि ‘साहो’ एक थ्रिलर ड्रामा फिल्‍म है जिसकी बजट तकरीबन 300 करोड़ रुपये है. फिल्‍म में श्रद्धा कपूर भी मुख्‍य भूमिका में हैं. खबर है कि सोहो इस साल भी रिलीज नहीं हो पायेगी. संभवत: यह‍ फिल्‍म अगले साल रिलीज हो.

Next Article

Exit mobile version