बॉबी डार्लिंग के पति जेल में बंद, अभिनेत्री ने बताया- शराब पीकर करता था मारपीट और…

एक्‍ट्रेस बॉबी डार्लिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपने किसी आनेवाले प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. बॉबी ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणीक से शादी की थी. उन्‍होंने हाल ही में दिल्‍ली पुलिस में अपने पति के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 8:46 AM

एक्‍ट्रेस बॉबी डार्लिंग एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वे अपने किसी आनेवाले प्रोजेक्‍ट को लेकर नहीं बल्कि शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में आ गई हैं. बॉबी ने पिछले साल फरवरी में भोपाल के एक बिजनेसमैन रमणीक से शादी की थी. उन्‍होंने हाल ही में दिल्‍ली पुलिस में अपने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा, अप्राकृतिक सेक्‍स और दहेज के लिए जोर-जबरदस्‍ती करने का मामला दर्ज कराया था.

स्‍पॉटब्‍वॉय की ए‍क रिपोर्ट के अनुसार, बॉबी के पति रमणीक पिछले दो दिन से जेल में हैं. बॉबी ने पोर्टल को बताया कि,’ वो तीन दिन से जेल में हैं. दिल्‍ली पुलिस ने उसे 11 मई को गिरफ्तार किया था.’

बॉबी ने पोर्टल को यह भी बताया कि,’ उसने (रमणीक) दिल्‍ली पुलिस के सामने अर्जी दी थी जिसे रिजेक्‍ट कर दिया गया. शुक्र है मैं अपनी बात साबित करने में कामयाब रही.’ बॉबी ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था रमणीक उन्‍हें शराब पीकर पीटता है और मुझ पर दूसरे मर्द के साथ नाजायज संबंध रखने के आरोप लगाता है. बॉबी ने रमणीक पर प्रॉपर्टी और पैसा छीनने के आरोप लगाये.

बॉबी ने कहा था कि रमणीक ने मुझे अपने मुंबई वाले फ्लैट में को-ऑनरशिप देने और और भोपाल पेंटहाउस में हिस्‍सा देने के लिए फोर्स किया था. उसने शादी के कुछ ही दिन बाद मेरे पैसे से जबरदस्‍ती एक SUV कार खरीद ली. मेरे पास अब कुछ भी बचा है. बॉबी ने यह भी बताया कि उनका पति उनकी बिल्डिंग के गार्ड्स को पैसे देता था ताकि मुझ पर नजर रख सके.

बॉबी डार्लिंग ने यह भी बताया कि, एक बार तो रमणीक ने उन्‍हें बुरी तरह पीटा था. जिसकी वजह से उनका ब्‍लड प्रेशर बढ़ गया था और उन्‍हें लकवे का अटैक भी पड़ा था. वो ढंग से बोल भी नहीं पा रही थी. उनके बायें हाथ और पैर ने काम करना बंद कर दिया था.

Next Article

Exit mobile version