हिमेश रेशमिया ने पत्‍नी सोनिया संग ली सेल्‍फी, फैंस बोले- वाह रे…

मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया अपनी नयी नवेली दुल्‍हन सोनिया कपूर के साथ हनीमून के लिए दुबई रवाना हुए थे. हालांकि दोनों बुधवार को मुंबई लौट आये हैं लेकिन दोनों की हनीमून की खूबसूरत तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब हिमेश ने अपनी खूबसूरत लाईफ पार्टनर अंकिता के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 19, 2018 12:24 PM

मशहूर सिंगर और म्यूज़िक कम्पोज़र हिमेश रेशमिया अपनी नयी नवेली दुल्‍हन सोनिया कपूर के साथ हनीमून के लिए दुबई रवाना हुए थे. हालांकि दोनों बुधवार को मुंबई लौट आये हैं लेकिन दोनों की हनीमून की खूबसूरत तसवीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाई हुई है. अब हिमेश ने अपनी खूबसूरत लाईफ पार्टनर अंकिता के साथ अपनी एक सेल्‍फी शेयर की है. उन्‍होंने इस तसवीर को शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा- ‘The magic hour selfie.’

इस तसवीर में सोनिया प्रिटेंड ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही है. उन्‍होंने हाथ में चूड़ा पहना है. सोशल मीडिया पर दोनों की इस तसवीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही फैंस इस न्‍यूली वेड को शादी की ढेरों बधाई दे रहे हैं.


इससे पहले हिमेश ने एक वीडियो भी शेयर किया था जिसकी वजह से उन्‍हें ट्रोलर्स का भी सामना करना पड़ा था. दरअसल हिमेश ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा था,’ प्‍यार की दुनिया में यात्रा!.’ इस तसवीर में पत्‍नी सोनिया भी थी. इस वीडियो से साफ था कि रात का समय था ऐसे में हिमेश का रात में काला चश्‍मा पहनना लोगों को नहीं भाया.


एक यूजर ने लिखा,’ काला…चश्‍मा रात को…’. स्‍पर्श कुंदन नामक यूजर ने लिखा- हिमेश आपने रात को काला चश्‍मा क्‍यों पहन रखा है मेरे दोस्‍त.’ हालांकि हनीमून के और भी फोटोज हिमेश ने शेयर किये हैं. फिटनेस फ्रीक हिमेश ने हाल ही में दुबई में एक्‍सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया था.