रणवीर सिंह ने किया खुलासा, क्यों की ”डेडपूल 2” के हिंदी वर्जन की डबिंग
सुपरमैन बेस्ड ‘डेडपूल 2’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. ‘डेडपूल 2’ इस बार सुपरमैन से ज्यादा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की वजह से चर्चा में हैं. रणवीर ने ‘डेडपूल 2’ में अपनी आवाज दी है जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ‘डेडपूल 2’ में रणवीर […]
सुपरमैन बेस्ड ‘डेडपूल 2’ रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. ‘डेडपूल 2’ इस बार सुपरमैन से ज्यादा बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की वजह से चर्चा में हैं. रणवीर ने ‘डेडपूल 2’ में अपनी आवाज दी है जिसने फैंस के उत्साह को दोगुना कर दिया है. ‘डेडपूल 2’ में रणवीर ने फिल्म के लीड एक्टर रेयान रेनॉल्ड्स के लिए अपनी आवाज को हिंदी में डब किया है. इस फिल्म को लेकर रणवीर की दीवानगी भी साफ नजर आ रही है.
रणवीर ने सोशल मीडिया पर सुपरमैन की ड्रेस में कई सारी तसवीरें पोस्ट की है. 8 साल के उनके फिल्मी करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्होंने किसी फिल्4म के लिए अपनी आवाज दी है.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब रणवीर सिंह से इस फिल्म में आवाज देने को लेकर ऐसा खुलासा किया कि आपको सुनकर हंसी आ जायेगी. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए रणवीर ने कहा- मैंने बस इसलिये हां कर दिया क्योंकि मुझे पता था कि हिंदी में ऑनस्क्रीन गालियां देते हुए बड़ा मजा आयेगा. मैं बस ऑनस्क्रीन हिंदी में गालियां देना चाहता था.’
‘डेडपूल 2’ एक्स मैन सीरीज की 11वीं फिल्म है. शुरुआत से ही इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. दो साल पहली आई ‘डेडपूल’ ने पहले दिन भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ 10 लाख रुपये की ओपनिंग की थी.
‘डेडपूल 2’ को डेविड लीच ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में रायन रेनाल्ड्स लीड रोल में हैं और उनके साथ जोश ब्रोलिन, मोरेना बैक्करीन, जैक केसी और जजी बिट्स की भी अहम रोल में हैं.