बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने ‘पद्मावत’ की रिलीज के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. पद्मावत के कुछ समय बाद दीपिका ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बन रही गैंगस्टर ड्रामा फिल्म साइन की थी लेकिन उनके को-स्टार इरफान खान की तबीयत बिगड़ जाने के चलते यह फिल्म स्थगित करनी पड़ी.
ऐसे में दीपिका के खाते में मौजूद फिल्मों की बात करें तो दीपिका ने 25 जनवरी को रिलीज हुई ‘पद्मावत’ के बाद कोई फिल्म साइन नहीं की. कयास लगाये जा रहे हैं कि दीपिका शादी के लिए खुद को फ्री रखना चाहती हैं.
दीपिका पादुकोण के नेक और बैक पैन को भी फिल्में साइन न करने की वजह माना जा रहा था. लेकिन हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो वजह कुछ और ही है. Deccan Chronicle में छपी खबर के मुताबिक, उनकी गर्दन और पीठ की दिक्कत का इलाज हो रहा है और वह बहुत जल्द स्वस्थ हो जायेंगी. जहां तक शादी की बात है इससे उनके करियर पर कोई प्रभाव नहीं आनेवाला है.
पोर्टल के मुताबिक, दीपिका के कोई प्रोजेक्ट साइन न करने की वजह उन्हें ऑफर्स किये जा रहे रोल्स की क्वालिटी है. दीपिका अच्छे ऑफर्स का इंतजार कर रही हैं. इसलिये अभी उन्हें जो भी रोल मिल रहे हैं उन्हें वह रिजेक्ट करती जा रही हैं.’
हाल ही में दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल से लौटीं हैं. उन्होंने यहां लोगों का दिल जीत लिया. उनके रेड कारपेट लुक को काफी सराहा गया. सोशल मीडिया पर भी उनकी तसवीरें खूब वायरल हुई थी.