बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में वे ब्रिटेन के प्रिंस हैरी और अभिनेत्री मेगन मार्केल की रॉयल वेडिंग में शामिल हुई थी. वेडिंग में अपने आउटफिट्स को लेकर भी प्रियंका भारतीय और विदेशी मीडिया में चर्चाओं में रही. लेकिन इस बीच रॉयल वेडिंग में प्रियंका के पहने हुए सैंडल्स काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. प्रियंका ने खास मौके पर जिम्मी चू सैंडल्स पहनी थी जिसकी कीमत जानकर आप हैरान रह जायेंगे.
प्रियंका की इन हील्स की कीमत तकरीबन 1.40 लाख रुपये बताई जा रही है. प्रियंका ने आउटफिट्स के साथ बहुत कोई ज्वैलरी नहीं पहनी थी. बस उनके कानों में स्टेटमेंट Dangles नजर आ रहे थे.
प्रियंका इस शादी समारोह में बेहद गार्जियस लग रही थीं. प्रियंका ने रिसेप्शन में एक Christian Dior Dress चुनी थी. प्रियंका ने एक बेहद खूबसूरत हैट भी पहनी था जिसमें वे किसी प्रिसेंस से कम नहीं लग रही थीं. 600 मेहमानों में प्रियंका चोपड़ा उन 200 खास मेहमानों में शामिल थी जिन्हें रिसेप्शन का इन्वाइट भेजा गया था. बता दें कि प्रियंका और मेगन की अच्छी दोस्ती है.
प्रियंका के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही बॉलीवुड फिल्म ‘भारत’ में नजर आनेवाली हैं. इस फिल्म में वे कई सालों बाद सलमान खान संग नजर आयेंगी. हाल ही में इस फिल्म के लिए दिशा पटानी के नाम की घोषणा की गई है. पिछले कुछ सालों से प्रियंका अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी थीं.