13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान खान की फिल्म ”लवरात्रि” नहीं दिखाने देंगे : विहिप

वडोदरा : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ का प्रदर्शन नहीं होने देगी क्योंकि उसका नाम एक हिंदू त्योहार के मायने को विकृत करता है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा , ‘ हम देश के सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन नहीं होने […]

वडोदरा : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) का कहना है कि वह सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘लवरात्रि’ का प्रदर्शन नहीं होने देगी क्योंकि उसका नाम एक हिंदू त्योहार के मायने को विकृत करता है. विहिप के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा , ‘ हम देश के सिनेमाघरों में इसका प्रदर्शन नहीं होने देंगे. हम नहीं चाहते कि हिंदुओं की भावनाएं आहत हों.’

संवाददाताओं से यहां बातचीत करते हुए कुमार ने कहा , ‘ यह फिल्म हिंदू त्योहार नवरात्रि की पृष्ठभूमि में बनी है और नाम इसके अर्थ को विकृत करता है.’ नवरात्रि देवी दुर्गा के नौ अवतारों की पूजा के लिये नौ रातों तक चलने वाला उत्सव है.

नवरात्र‍ि के दौरान देशभर में उत्सवों का आयोजन होता है, खास तौर पर गुजरात इसके लिये प्रसिद्ध है. लवरात्रि गुजरात पर केंद्रित बताई जा रही है और इसके इस साल पांच अक्तूबर को रिलीज होने की उम्मीद है जब लगभग इसी समय नवरात्रि मनाई जाएगी.

पूर्व में भी विहिप और कई दूसरे संगठन अलग – अलग मुद्दों को लेकर फिल्मों के प्रदर्शन का विरोध करते रहे हैं. सलमान खान अपने जीजा आयुष शर्मा को अपनी होम प्रोडक्शन ‘लवरात्रि’ से लॉन्च कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें