मुंबई : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का फाइनल रोमांचक होनेवाला है. 27 मई को आईपीएल का फाइनल है ऐसे में मेकर्स ने फैसला किया है कि इस दौरान 2 घंटे का स्पेशल सेगमेंट रखा जायेगा जिसका नाम होगा- क्रिकेट फाइनल पार्टी तो बनती है. इस पार्टी में क्रिकेट के साथ-साथ बॉलीवुड का तड़का भी लगनेवाला है. सलमान खान, जैकलीन फर्नांडीज, कैटरीना कैफ, कार्तिक आर्यन स्पेशल परफॉरमेंस करनेवाले हैं और रणबीर कपूर इसे होस्ट करेंगे.
यह सेगमेंट मैच शुरू होने से पहले स्टारप्लस पर दिखाया जायेगा. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस इवेंट को होस्ट करने के लिए रणबीर कपूर बल्कि रणवीर सिंह पहली च्वॉइस थे.
रणवीर सिंह को इस ग्रैंड इवेंट को होस्ट करने के ऑफर दिया गया था लेकिन अपने दूसरे कमिटमेंट के चलते उन्होंने अचानक मना कर दिया. इसके बाद रणबीर से संपर्क किया गया तो वे तुंरत मान गये. खबरें तो यह भी है कि ‘जग्गा जासूस’ स्टार इस इवेंट के लिए 1 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं.
स्पॉटब्वॉय की खबर के मुताबिक, इस इवेंट में कैटरीना कैफ इस इवेंट में अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने ‘स्वैग से स्वागत’ पर डांस करेंगी और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के गाने ‘बॉम दिग्गी दिग्गी’ और ‘दिल चोरी साडा’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आयेंगे. वहीं जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण’ को प्रमोट करते दिखेंगे.
सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीज एक सेगमेंट के मेजबान बनेंगे, जहां सलमान खेल के प्रति अपना प्यार व्यक्त करेंगे और बतायेंगे कि किस तरह मौका मिलने पर वे अपने पनवेल के फार्महाउस पर खेलना पंसद करते हैं. इस सेगमेंट में वे अपने पसंदीदा प्लेयर और वह किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं ये भी बतायेंगे.
फिनाले पार्टी में डेजी शाह और यूलिया वंतूर भी परफॉर्म करेंगे.