12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VIDEO : झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए RANCHI की जमीन पर उतरने लगे सितारे

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक दिन बाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे रांची की जमीन पर उतरने लगे हैं. झारखंड, बिहार के प्रतिभावान कलाकारों और निर्देशकों को ऊंची उड़ान भरने के लिए […]

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में एक दिन बाद इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन में शामिल होने के लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के सितारे रांची की जमीन पर उतरने लगे हैं. झारखंड, बिहार के प्रतिभावान कलाकारों और निर्देशकों को ऊंची उड़ान भरने के लिए यह फिल्म फेस्टिवल एक मंच प्रदान करेगा. यहां स्थानीय कलाकारों को बॉलीवुड समेत अन्य देशों के अभिनेता, निर्माता, निर्देशकों से मिलने का मौका मिलेगा. वे अपने भविष्य के बारे में उनसे बातें कर सकेंगे.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 25 मई से रांची में, लगेगा बॉलीवुड सितारों का मेला

ऑल झारखंड आर्टिस्ट एंड कल्चरल एसोसिएशन के तत्वावधान में झारखंड में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है. 25, 26 और 27 मई को खेलगांव में आयोजित होने वाले इस विराट समारोह से पहले 21 मई को रांची में एक रोड शो का आयोजन किया गया. रांची यूनिवर्सिटी गेट से अल्बर्ट एक्का चौक तक आयोजित रोड शो में नुक्कड़ नाटक के जरिये यह बताया गया कि झारखंड राज्य बहुत विकसित हो चुका है.

झारखंड अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल महोत्सव के अध्यक्षऋषिप्रकाश मिश्रा ने बताया कि अभिनेत्री और उद्घोषिका शिखा मल्होत्रा रांची पहुंच गयी हैं. गुरुवार शाम तक दो दर्जन से अधिक कलाकार रांची पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि हिंदी सिने जगत के 50 से अधिक कलाकार यहां आ रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में झारखंड की फिल्म ‘नाची से बांची’, पढ़ें कुछ खास बातें

झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल राज्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान तो दिलायेगा ही, स्थानीय युवाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच भी उपलब्ध करवायेगा. तीन दिवसीय इस आयोजन के दौरान फीचर फिल्में, लघु फिल्में और वृत्तचित्र का प्रदर्शन किया जायेगा. गुणवत्ता के आधार पर इन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.

VIDEO : रांची आने को बेताब ऐश्वर्या राय की हमशक्ल स्नेहा उल्लाल

गुरुवार को जो सिने कलाकार रांची पहुंच रहे हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं : अमोल पालेकर, संध्या गोखले, संजय मिश्र, अखिलेंद्र मिश्र, स्नेहा उल्लाल, शिल्पा राव, यशपाल शर्मा, राजेश जैश, पवन शर्मा, मनीष अवस्थी, करन सिंह अरोड़ा, पंकज झा, देवी, प्रभाकर शरण, टेरेसा रोड्रिग्स, मिस पोलैंड नताली, मिया लकड़ा, ईरान की मॉडल लीली वेलपोर, कोस्टारिका की एडुआर्डो सलगाडू रेटाना.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel