13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘संजू” में संजय दत्त की भूमिका निभाना चाहता थे आमिर खान

मुंबई : आमिर खान ने आज कहा कि उन्हें संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी लेकिन वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे जिसके लिए पहले ही रणबीर कपूर को ले लिया गया था. आमिर ने कहा कि जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें ‘संजू’ फिल्म का आइडिया […]

मुंबई : आमिर खान ने आज कहा कि उन्हें संजय दत्त की बायोपिक में सुनील दत्त की भूमिका निभाने की पेशकश की गई थी लेकिन वह मुख्य भूमिका निभाना चाहते थे जिसके लिए पहले ही रणबीर कपूर को ले लिया गया था. आमिर ने कहा कि जब राजकुमार हिरानी ने उन्हें ‘संजू’ फिल्म का आइडिया सुनाया तो उन्हें पटकथा बहुत अच्छी लगी और उन्हें लगा कि उसे बहुत अच्छे तरीके से लिखा गया है. बायोपिक में अब सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल निभा रहे हैं.

आमिर ने यहां एक साक्षात्कार में कहा , ‘वह (हिरानी) चाहते थे कि मैं सुनील दत्त साहब की भूमिका निभाऊं और यह एक शानदार भूमिका थी , यह बाप – बेटे की कहानी है. लेकिन संजू की भूमिका अविश्वसनीय है.’

आमिर ने आगे कहा,’ मैंने राजू से कहा कि संजय दत्त की भूमिका बहुत शानदार है और इसने मेरा दिल जीत लिया है इसलिए इस फिल्म में मैं संजय दत्त के अलावा कोई और भूमिका नहीं निभा सकता , जो मैं कर नहीं सकता था क्योंकि रणबीर कपूर उसे कर रहे हैं. ‘

आमिर (53) ने कहा कि वह सुनील दत्त से मिले थे और वह उन्हें ‘गरिमामय और सम्मानित’ व्यक्ति के रूप में याद करते हैं. पुराने दिनों को याद करते हुए अभिनेता ने कहा , ‘वह मुझे टेलीग्राम पर दिवाली, ईद, जन्मदिन और बधाई संदेश भेजते थे. ये तीन – चार शब्द के संदेश होते थे जैसे कि ‘बधाई, बहुत अच्छा काम किया.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें