Aamir Khan @ 30: पहली फिल्म QSQT के लिए आमिर खान ने ली थी बस इतनी सी फीस…!

मुंबई : ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट’ के नाम से पहचाने जाने वाली आमिर खान ने बॉलीवुड में 30 बरस पूरे कर लिये हैं और अपने इस सफर को चंद शब्दों में बयां करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा हूं. अपने 30 साल के करियर में हमेशा अलग तरह के किरदारों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 9:28 PM

मुंबई : ‘मिस्टर पर्फेक्शनिस्ट’ के नाम से पहचाने जाने वाली आमिर खान ने बॉलीवुड में 30 बरस पूरे कर लिये हैं और अपने इस सफर को चंद शब्दों में बयां करते हुए उन्होंने कहा कि ‘मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा हूं.

अपने 30 साल के करियर में हमेशा अलग तरह के किरदारों के चयन को लेकर हमेशा चर्चा में रहे आमिर ने कहा, जब मैं फिल्म जगत में आया था, मैं अपनी तरह का अकेला था और ऐसी फिल्में करने की कोशिश कर रहा था जिनमें मुझे विश्वास था लेकिन बाजार को उनमें विश्वास नहीं था और अधिकतर लोग भी उसमें विश्वास नहीं करते थे.

उन्होंने कहा, मैं लगातार धारा के विपरीत बहता रहा और ऐसी फिल्में करता रहा जिनमें मुझे विश्वास था. अब धारा का रुख बदल गया है. इसलिए वह फिल्में जिनमें मुझे तब भरोसा अब वे मुख्यधारा में आ गयी हैं.

आमिर का मानना है कि दर्शकों की संवेदनशीलता में बदलाव आया है और अगर ‘जो जीता वही सिकंदर’ आज रिलीज हुई होती तो उसके हिट होने की अधिक संभावना थी.

इस मौके पर आमिर ने यह भी बताया कि अपनी पहली फिल्म से उन्होंने 11,000 रुपये कमाये थे.

Next Article

Exit mobile version