रांची : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल झारखंडी कलाकारों को शानदार मौका दे रहा है. झारखंड के नागेश्वर फिल्म की तीन शॉट फिल्मों की स्क्रीनिंग यहां होनी है. "कुंडली" और "बेसब्रियां" की स्क्रीनिंग कल होगी जबकि आज रात 9.30 बजे "क्या हो रहा है" कि स्क्रीनिंग होगी. शॉट फिल्म कुंडली 4 मिनट की फिल्म है. यह दूसरी फिल्मों से थोड़ी अलग है.
Advertisement
इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में होगी झारखंड की फिल्म कुंडली की स्क्रीनिंग
रांची : इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल झारखंडी कलाकारों को शानदार मौका दे रहा है. झारखंड के नागेश्वर फिल्म की तीन शॉट फिल्मों की स्क्रीनिंग यहां होनी है. "कुंडली" और "बेसब्रियां" की स्क्रीनिंग कल होगी जबकि आज रात 9.30 बजे "क्या हो रहा है" कि स्क्रीनिंग होगी. शॉट फिल्म कुंडली 4 मिनट की फिल्म है. यह दूसरी […]
फिल्म के नाम से ही कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म शादी से पहले कुंडली मिलाने की प्रथा पर फोकस करती है. पूरी कहानी बुनी गयी है. इस फिल्म को आठ लोगों की टीम ने मिलकर तैयार किया है. फिल्म के प्रोपराइटर निक्षय मौर्या हैं. इस फिल्म से पहले उन्होंने कई फिल्मों के लिए काम किया है. अर्जुन रामपाल के साथ उन्होंने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर के रूप में " नास्तिक" फिल्म में भी काम किया है.
शॉर्ट फिल्म कुंडली में अनुराधा पांडेय मुख्य भूमिका निभा रही है. उनके साथ लीड रोल में वसीम आलम हैं. फिल्म की स्क्रीनिंग 26 मई को दोपहर एक बजे होगी. फिल्म की स्किप्टिंग में वक्त लगा लेकिन फिल्म तीन दिनों में बनकर तैयार हो गयी. फिल्म में लीड रोल निभा रही अनुराधा बताती हैं कि यह मेरी पहली फिल्म जिसमें मैंने लीड रोल निभाया है. जिन दो फिल्मों का चयन फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है उसकी प्रोजेक्ट हैड मैं ही रही हूं.
सभी लोगों को सहयोग रहा इसलिए वह बड़ी आसानी से फिल्म में अपना किरदार निभा सकीं. अनुराधा फिल्म फेस्टिवल को बड़ा कदम बताते हुए कहतीं है कि झारखंड में पहली बार इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हो रहा है. यहां के कलाकारों के लिए यह शानदार मौका है. पहले हमें लगता था कि यहां फिल्म को लेकर कोई संभावनाएं नहीं है लेकिन फिल्म फेस्टिवल होने से अब उम्मीद जगी है. यहां के छोटे कलाकारों के सपने बहुत बड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement