फिल्‍म में ऐसे सीन करने को लेकर करीना का जवाब- सैफ भी कर चुके ऐसा…

करीना कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वे अपने स्‍टाइलिश लुक और बेबाकी को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्‍म में करीना कालिंदी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्‍म चार मॉडर्न लड़कियों की कहानी है. फिल्‍म का ट्रेलर भी जबरदस्‍त है जिसमें चारों लड़कियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2018 9:41 AM

करीना कपूर इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वे अपने स्‍टाइलिश लुक और बेबाकी को लेकर भी चर्चा में हैं. फिल्‍म में करीना कालिंदी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्‍म चार मॉडर्न लड़कियों की कहानी है. फिल्‍म का ट्रेलर भी जबरदस्‍त है जिसमें चारों लड़कियों स्‍मोकिंग करती और गालियां देती नजर आ रही हैं. करीना, सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर और शिखा तलसानिया जोर-शोर से फिल्‍म के प्रमोशन में लगी हुई हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब करीना से गाली देने के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया. उन्‍होंने कहा,’ मुझे समझ नहीं आता कि इस बात पर इतना ध्‍यान क्‍यों दिया जा रहा है. फिल्‍म ओमकारा में सैफ ने भी गालियां दी थी. इसके बावजूद फिल्‍म के लिए सैफ को कई अवॉर्ड मिले. फिल्‍म में जैसे शब्‍दों की जरूरत होती है वो बोला जाता है.

करीना का यह भी कहना है था कि उन्‍होंने जितनी भी फिल्‍में की हैं, सभी में बैलेंस बना कर रखा है. फिल्‍म में करीना का ग्‍लैमरस अवतार लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. अपने 18 साल के करियर में करीना ने इंडस्‍ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्‍में की है.

करीना के अलावा सोनम कपूर ने फिल्‍म में बोल्‍ड सीन को लेकर कहा,’ मेरे घरवालों या ससुरालवालों को इससे कोई दिक्‍क्‍त नहीं है. यह मेरा काम है और मुझे इसे करने में कोई संकोच नहीं है. ससुराल की तरफ से मुझे अच्‍छा रिस्‍पांस मिला है. आनंद के घरवालों ने काफी तारीफ की है.’

Next Article

Exit mobile version