profilePicture

Kaala Trailer: सीटीमार डायलॉग के साथ रजनीकांत की इंट्री, देखें वीडियो

नयी दिल्‍ली : सुपरस्‍टार रजनीकांत ने जबरदस्‍त अंदाज में दस्‍तक दी है. उनकी आनेवाली फिल्‍म काला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में रजनीकांत अपने धमाकेदार अंदाज और स्‍टाइल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नाना पाटेकर भी है जो एक नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं और काला रजनीकांत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 9:06 AM
an image

नयी दिल्‍ली : सुपरस्‍टार रजनीकांत ने जबरदस्‍त अंदाज में दस्‍तक दी है. उनकी आनेवाली फिल्‍म काला का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस ट्रेलर में रजनीकांत अपने धमाकेदार अंदाज और स्‍टाइल में नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में नाना पाटेकर भी है जो एक नेता के किरदार में नजर आ रहे हैं और काला रजनीकांत को ‘रावण’ बता रहे हैं. ट्रेलर में रजनीकांत का दिलचस्‍प लुक दिख रहा है और वे हमेशा की तरह काफी शानदार और स्‍टाइलिश नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में एक्‍शन का भरपूर डोज है और डायलॉग भी काफी दिलचस्‍प है. फिल्‍म की कहानी धारावी झुग्‍गी की पृष्‍ठभूमि में हैं. फिल्‍म में हुमा कुरैशी भी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Kaala Karikaalan (The King of Dharavi) - Official Trailer | Rajinikanth | Pa Ranjith | Dhanush

‘काला’ को लेकर पहले खबरें थी कि यह फिल्‍म मुंबई के अंडरवर्ल्‍ड डॉन हाजी मस्‍तान की जिंदगी पर आधारित होगी. हालांकि, प्रोड्यूसर्स ने इस बात से इनकार किया था. धनुश निर्मित इस फिल्‍म को पा रंजीत ने डायरेक्‍ट किया है. रजनीकांत के साथ रंजीत की यह दूसरी फिल्‍म है. इससे पहले उन्‍होंने साल 2016 में आई फिल्‍म कबाली का निर्देशन किया था. फिल्‍म का संगीत संतोष नारायण ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version