विजय माल्‍या का किरदार निभायेंगे गोविंदा, निहलानी बनायेंगे ”रंगीला राजा”

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो जल्‍द ही सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी की फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. गोविंदा फिल्‍म में भारत के सबसे बड़े घोटालेबाज विजय माल्‍या का किरदार निभाते नजर आयेंगे. फिल्‍म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 12:25 PM

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्‍गज अभिनेता गोविंदा पिछले कुछ समय से पर्दे से गायब हैं. लेकिन अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है कि वो जल्‍द ही सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी की फिल्‍म में नजर आनेवाले हैं. गोविंदा फिल्‍म में भारत के सबसे बड़े घोटालेबाज विजय माल्‍या का किरदार निभाते नजर आयेंगे. फिल्‍म का नाम ‘रंगीला राजा’ होगा. फिल्‍म में गोविंदा विजय माल्‍या के सारे शेड्स को दिखायेंगे.

खास बात यह है कि फिल्‍म की शूटिंग शुरू हो चुकी है और पिछले हफ्ते फिल्‍म का एक गाना भी शूट कर लिया गया है. हालांकि निहलानी ने अभी तक फिल्‍म की ज्‍यादा जानकारी साझा नहीं की है क्‍योंकि वे और गोविंदा चाहते हैं कि संस्‍पेंस थोड़े समय के लिए बना रहे.

पहलाज निहलानी ने एएनआई से बातचीत में बताया,’ मैं विजय माल्‍या की लाइफ से इंस्‍पायर्ड एक फिल्‍म बना रहा हूं. गोविंदा इस फिल्‍म में लीड रोल में हैं. गोविंदा का नया अवतार देखकर ऑडियंस हैरान रह जायेंगे. यह फिल्‍म पूरी तरह से एंटरटेनिंग होगी.’ फिल्‍म का डायरेक्‍शन का पूरा जिम्‍मा पहलाज निहलानी के हाथों में है. फिल्‍म पर तेजी से काम चल रहा है और फिल्‍म के अगस्‍त तक रिलीज होने की संभावना है.

गोविंदा के साथ काम करने को लेकर निहलानी ने आईएनएस से कहा,’ मुझे उनके साथ काम करके पुराने दिनों जैसा लग रहा है. हमने गोविंदा की डेब्‍यू फिल्‍म ‘इल्‍जाम’ की थी. गोविंदा पहले से भी कहीं ज्‍यादा फिट हैं. गोविंदा ने पहले जैसा डांस किया है और ऐसा नहीं है कि उन्‍होंने आसान डांस स्‍टेप्‍स किये हों.’

Next Article

Exit mobile version