तूतीकोरिन विवाद : पीडितों से मिलने पहुंचे रजनीकांत

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कॉपर स्‍टरलाइट प्‍लांट को लेकर मचे घमासान में अब अभिनेता से राजनेता बने सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल हो गये हैं. रजनीकांत ने बुधवार को तूतीकोरिन का दौरा किया और पीडितों के परिवारवालों से मुलाकात की. रजनीकांत स्‍टरलाईट प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे. उन्‍होंने राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 1:11 PM

तमिलनाडु के तूतीकोरिन में कॉपर स्‍टरलाइट प्‍लांट को लेकर मचे घमासान में अब अभिनेता से राजनेता बने सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल हो गये हैं. रजनीकांत ने बुधवार को तूतीकोरिन का दौरा किया और पीडितों के परिवारवालों से मुलाकात की. रजनीकांत स्‍टरलाईट प्रदर्शन के दौरान घायल हुए लोगों से मिलने पहुंचे. उन्‍होंने राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग से इस मामले की जांच की मांग की.

बता दें कि, कुछ दिन पहले तूतीकोरिन में प्‍लांट के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि कई जख्‍मी हो गये थे. इससे पहले चेन्‍नई में रजनीकांत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था,’ मैं थूठुकुडी (तूतीकोरिन) के अस्‍पताल में भर्ती घायलों का हाल जानने के लिए जा रहा हूं. यह सद्भावना के लिए उठाया जा रहा प्रयास है.’

हालांकि कुछ सामाजिक कार्यकर्ता इलाके में रजनीकांत के दौरे का विरोध कर रहे हैं. उनका आरोप है कि रजनीकांत वेदांता कंपनी के एजेंट है और केंद्र सरकार ने उन्‍हें लोगों को मूर्ख बनाने के लिए यहां भेजा है.

इससे पहले तमिलनाडु सरकार ने तूतीकोरिन स्थित वेदांता स्‍टरलाइट प्‍लांट को हमेशा के लिए बंद करने को आदेश जारी किया था. बता दें कि तूतीकोरिन में प्लांट का विरोध कर रहे लोग 22 मई को जब पथराव और आगजनी का सहारा लेने लगे तो पुलिस ने उन पर फायरिंग कर दी थी.पुलिस फायरिंग के बाद इलाके में धारा 144 लगाई गई थी, जिसे तीन दिन पहले हटा लिया गया.

Next Article

Exit mobile version