Sanju Trailer: ”मैं बेवड़ा हूं, ठरकी हूं…लेकिन टेररिस्ट नहीं”, रणबीर कपूर का शानदार अंदाज

रणबीर कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘संजू’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में रणबीर कपूर हुबहू संजय दत्‍त की तरह लग रहे हैं. 3 मिनट के इस ट्रेलर में संजय दत्‍त की पूरी जिंदगी को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है. इंडस्‍ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया से जेल की चारदीवारी तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 30, 2018 2:14 PM

रणबीर कपूर की मोस्‍ट अवेटिड फिल्‍म ‘संजू’ का ट्रेलर जारी कर दिया गया है. ट्रेलर में रणबीर कपूर हुबहू संजय दत्‍त की तरह लग रहे हैं. 3 मिनट के इस ट्रेलर में संजय दत्‍त की पूरी जिंदगी को दर्शाने की पूरी कोशिश की गई है. इंडस्‍ट्री की चकाचौंध भरी दुनिया से जेल की चारदीवारी तक पहुंचने की कहानी को राजकुमार हिरानी ने अपनी फिल्‍म में दिखाया है. रणबीर कपूर के अलावा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्‍का शर्मा, विक्‍की कौशल और जिम सारभ भी नजर आ रहे हैं.

ट्रेलर में पुलिस से पूछताछ वाला सीन हो या काल कोठरी में बिताई गई रातें, बखूबी चित्रण किया गया है. अलीशान सुविधाओं में रहे संजय दत्‍त के स्ट्रगल को फिल्‍म में शानदार तरीके से दिखाया गया है.

इससे पहले फिल्‍म में रणबीर कपूर के होने को लेकर सवाल किए जा रहे थे. लेकिन जैसे-जैसे सेट से तस्वीरें आने लगीं सभी को यकीन हो गया कि संजय दत्त का रोल रणबीर कपूर से बेहतर कोई कर ही नहीं सकता था. रणबीर ने भी अपने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उन्‍होंने संजय दत्‍त के हर उम्र के किरदार को बखूबी जीया है.

Next Article

Exit mobile version