17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

37 की उम्र में फिटनेस पर करीना के बेबाक बोल

नयी दिल्ली : हिंदी फिल्म जगत की हर दिल अजीज अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि महिला की सुंदरता को उम्र या वजन के पैमाने से नहीं देखा जा सकता. रजतपट की 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मैं पूरी तरह फिट हूं और इसका हमेशा ख्याल रखती हूं. मैंने गर्भावस्था के दौरान फिटनेस बनाये […]

नयी दिल्ली : हिंदी फिल्म जगत की हर दिल अजीज अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि महिला की सुंदरता को उम्र या वजन के पैमाने से नहीं देखा जा सकता.

रजतपट की 37 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, मैं पूरी तरह फिट हूं और इसका हमेशा ख्याल रखती हूं. मैंने गर्भावस्था के दौरान फिटनेस बनाये रखा और अब भी बनाये रखती हूं.

मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिला हर उम्र और जिंदगी के हर पड़ाव में खूबसूरत होती है. करीना ने कहा कि फिल्म ‘डॉन’ के दौरान लोगों ने कहा कि उनका वजन बढ़ गया है, लेकिन वह जैसी भी दिखें मगर खुश रहती हैं.

स्वस्थ और सक्रिय रहने के लिए फिटनेस का ख्याल रखना होता है. स्वयं को प्यार करना चाहिए. फिल्म के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह फिल्मों का चुनाव बतौर अभिनेत्री कुछ बेहतर करने के हिसाब से करती हैं.

उन्होंने कहा कि फिल्मों की सफलता के ग्राफ को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह हमेशा सही नहीं होता. लेकिन वह उन फिल्मों को चुनती हैं जो दिलचस्प होती है. कहानी थोड़ी अलग होती है और उसके चरित्र में गहराई होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें