स्टरलाइट विरोधी आंदोलन में असामाजिक तत्वों ने की घुसपैठ : रजनीकांत

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : सुपरस्टार रजनीकांत ने आज आरोप लगाया कि स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की. इसके बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गयी. अभिनेता ने तमिलनाडु के लोगों के हित में ऐसे लोगों से निपटने के लिए जयललिता की तरह कड़े कदम उठाने का आह्वान किया. पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 7:56 AM

तूतीकोरिन (तमिलनाडु) : सुपरस्टार रजनीकांत ने आज आरोप लगाया कि स्टरलाइट विरोधी प्रदर्शन में असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की. इसके बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गयी. अभिनेता ने तमिलनाडु के लोगों के हित में ऐसे लोगों से निपटने के लिए जयललिता की तरह कड़े कदम उठाने का आह्वान किया. पुलिस गोलीबारी में जख्मी हुए लोगों से मिलने के बाद बाचतीत में रजनीकांत ने मुख्यमंत्री के . पलानीस्वामी के इस्तीफे की हिमायत नहीं की.

उन्होंने इस घटना पर दुख जाहिर करते हुए कहा , ‘आम लोगों ने कलेक्टर के कार्यालय पर हमला नहीं किया और ना ही (स्टरलाइट में) घरों (क्वार्टर) को जलाया. (आंदोलन कर रहे स्थानीय लोगों की भीड़ में) कुछ असामाजिक तत्वों ने घुसपैठ की … ये सब उन्होंने किया है.’

उन्होंने कहा कि उस नेक प्रदर्शन का अंत खून – खराबे के साथ हुआ. इस महीने की 22 और 23 तारीख को प्रदर्शन के हिंसक रूप ले लेने के बाद पुलिस की गोलीबारी में 13 लोगों की मौत हो गयी थी और संबंधित घटनाओं में 48 लोग जख्मी हुए थे.

प्रत्येक घायल को 10,000 रुपये की राहत राशि देने वाले अभिनेता ने कहा कि पिछले साल तमिलनाडु में जलीकट्टू समर्थित प्रदर्शनों में भी ‘असामाजिक तत्वों’ ने घुसपैठ की. इससे पहले रजनीकांत ने घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के परिजन को दो – दो लाख रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version