‘xXx4” में बॉलीवुड डांस नंबर करती नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण
लॉस एंजिलिस : ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डी जे कारुसो बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ एक बॉलीवुड स्टाइल डांस नंबर करने जा रहे हैं. निर्देशक ने पिछले साल ही अभिनेत्री के ‘ट्रिपल एक्स’ सीरिज के आने वाली फिल्म में होने की पुष्टि कर दी थी. कारुसो ने ट्वीट किया […]
लॉस एंजिलिस : ‘ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज’ के निर्देशक डी जे कारुसो बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ एक बॉलीवुड स्टाइल डांस नंबर करने जा रहे हैं. निर्देशक ने पिछले साल ही अभिनेत्री के ‘ट्रिपल एक्स’ सीरिज के आने वाली फिल्म में होने की पुष्टि कर दी थी.
कारुसो ने ट्वीट किया , ‘मैं ‘ट्रिपल एक्स 4′ का अंत एक बॉलीवुड डांस नंबर के साथ करना चाहता हूं. निश्चित तौर से इसमें दीपिका होंगी. लुंगी डांस? कुछ नया? ‘ यह दीपिका की दूसरी हॉलीवुड फिल्म होगी. उन्होंने ‘ ट्रिपल एक्स : रिटर्न ऑफ जेंडर केज ‘ से ही अपने हॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.