महिला जिंदगी के हर पड़ाव में खूबसूरत होती है : करीना कपूर

नयी दिल्ली: हिन्दी सिनेमा की हर दिल अजीज अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि महिला की सुंदरता को उम्र या वजन के पैमाने से नहीं देखा जा सकता. 37 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा , ‘मैं पूरी तरह फिट हूं और इसका हमेशा ख्याल रखती हूं… मैंने गर्भावस्था के दौरान फिटनेस बनाये रखा और अभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 1:03 PM

नयी दिल्ली: हिन्दी सिनेमा की हर दिल अजीज अदाकारा करीना कपूर का मानना है कि महिला की सुंदरता को उम्र या वजन के पैमाने से नहीं देखा जा सकता. 37 वर्षीया अभिनेत्री ने कहा , ‘मैं पूरी तरह फिट हूं और इसका हमेशा ख्याल रखती हूं… मैंने गर्भावस्था के दौरान फिटनेस बनाये रखा और अभी भी बनाये रखती हूं. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि महिला हर उम्र और जिंदगी के हर पड़ाव में खूबसूरत होती है.’

करीना ने कहा कि फिल्म ‘डॉन’ के दौरान लोगों ने कहा कि उनका वजन बढ़ गया है लेकिन वह जैसी भी दिखें मगर खुश रहती हैं. स्वस्थ और सक्रिय रहने के लिए फिटनेस का ख्याल रखना होता है. स्वयं को प्यार करना चाहिये.

फिल्म के चुनाव के बारे में उन्होंने कहा कि वह फिल्मों का चुनाव बतौर अभिनेत्री कुछ बेहतर करने के हिसाब से करती हैं. उन्होंने कहा कि फिल्मों की सफलता के ग्राफ को बरकरार रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि यह हमेशा सही नहीं होता लेकिन वह उन फिल्मों को चुनती हैं जो दिलचस्प होती है. कहानी थोड़ा अलग होती है और उसके चरित्र में गहराई होती है.

बता दें कि करीना इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ के प्रमोशन में जुटी हैं. फिल्‍म चार दोस्‍तों की कहानी है. शशांक घोष के निर्देशन रही इस फिल्‍म में करीना कपूर के अलावा सोनम कपूर, स्‍वरा भास्‍कर, स्‍वराभास्‍कर और शिखा तलसानिया मुख्‍य भूमिका में हैं. एकता कपूर और रिया कपूर फिल्‍म की प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्‍म 1 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version