पहलाज निहलानी ने गोविंदा को बनाया ”रंगीला राजा”, लेकिन यह विजय माल्या की बायोपिक नहीं

मुंबई : सेंसर बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘रंगीला राजा’ बैंकोंसे बड़ी रकम लेकर भारत से भागे कारोबारी विजय माल्या की रंगीन मिजाजी की झलक दिखाएगी. निहलानी के अनुसार, फिल्म का माल्या की धोखाधड़ी या घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, फिल्म में शराब कारोबारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2018 9:33 PM

मुंबई : सेंसर बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलानी का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘रंगीला राजा’ बैंकोंसे बड़ी रकम लेकर भारत से भागे कारोबारी विजय माल्या की रंगीन मिजाजी की झलक दिखाएगी.

निहलानी के अनुसार, फिल्म का माल्या की धोखाधड़ी या घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने कहा, फिल्म में शराब कारोबारी पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों और लंदन में उनके जीवन से जुड़ी कोई बात नहीं होगी.

उन्होंने कहा, मैं विजय माल्या पर फिल्म नहीं बना रहा… यह बायोपिक या उसके जैसी कुछ नहीं है. यह उसके चरित्र की रंगीन मिजाजी की झलक दिखाती है. इस फिल्म की कहानी का घोटाले से कोई लेना-देना नहीं है.

माल्या भारत में वांछित है. उस पर 9,000 करोड़ रुपये के धन शोधन और धोखाधड़ी के आरोप हैं. निहलानी से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में कारोबारी से बात की है? तो उन्होंने कहा, उनके साथ चर्चा करने का तो सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने बताया कि फिल्म जून में पूरी हो जाएगी.

मालूम हो कि फिल्म ‘रंगीला राजा’ के लिए गोविंदा और निहलानी 35 साल बाद एक साथ आये हैं. इससे पहले दाेनों ने फिल्म ‘इल्जाम’ में साथ काम किया था. खास बात यह है कि इस फिल्म में भी कोरियोग्राफर के तौर पर चिन्नी प्रकाश को लिया गया है. फिल्म की शूटिंग जुलाई तक पूरी कर ली जायेगी और अगस्त में इसे रिलीज किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version