संजय दत्‍त को ड्रग्‍स तो रणबीर कपूर को थी इस नशे की लत, अभिनेता ने किया चौंकानेवाला खुलासा

रणबीर कपूर फिल्‍म संजू को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें संजय दत्‍त की जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किये गये हैं. ट्रेलर में उनसे जुड़े हर विवादित पहलुओं को फिल्‍म के ट्रेलर में दिखाया गया है. रणबीर कपूर ने फिल्‍म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2018 9:15 AM

रणबीर कपूर फिल्‍म संजू को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्‍म का ट्रेलर जारी कर दिया है जिसमें संजय दत्‍त की जिंदगी को लेकर कई बड़े खुलासे किये गये हैं. ट्रेलर में उनसे जुड़े हर विवादित पहलुओं को फिल्‍म के ट्रेलर में दिखाया गया है. रणबीर कपूर ने फिल्‍म का प्रमोशन शुरू कर दिया है. हाल ही में GQ को दिये एक इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी जिंदगी की सबसे बुरी लत का खुलासा किया. उन्‍होंने बताया कि बचपन में उन्‍हें निकोटिन की लत लग गई थी.

रणबीर कपूर ने बताया कि इससे छुटकारा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया था. उन्‍होंने बताया,’ मैं 15 साल की उम्र में निकोटीन एडिक्‍ट था. ये सबसे बुरी लत थी.’

रणबीर कपूर ने आगे बताया,’ इस लत से छुटकारा पाने के लिए मुझे आस्‍ट्रेलिया जाना पड़ा था. वहां डॉक्‍टर मुझे कान में इंजेक्शन देते थे. मुझमें खुद से इस आदत से छुटकारा पाने की हिम्‍मत नहीं थी, इसलिए मुझे डॉक्‍टर का सहारा लेना पड़ा.’

‘संजू’ के अलावा इनदिनों रणबीर कपूर अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर भी सुर्खियों में हैं. इस समय रणबीर और आलिया भट्ट के अफेयर की खबरें चल रही है. दोनों फिल्‍म ‘ब्राह्मास्‍त्र’ में एकसाथ नजर आयेंगे. अफेयर के सवाल पर रणबीर ने कहा,’ यह काफी नया है. अभी इसपर बोलने के लिए समय चाहिए.’

‘संजू’ के ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर रणबीर कपूर से जब पूछा गया कि उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रही तो उन्‍होंने बड़ा मजेदार जवाब दिया. रणबीर ने कहा,’ मेरी 10 से कम गर्लफ्रेंड रही हैं. मुझे प्‍यार करना पसंद है. लेकिन मैं रोमांटिक हूं, ठरकी नहीं.’

बता दें कि फिल्‍म का ट्रेलर बुधवार को जारी कर दिया गया. 3 मिनट 4 सेकंड का यह ट्रेलर यूट्यूब पर पहले नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. फिल्‍म में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर, दीया मिर्जा, अनुष्‍का शर्मा, विक्‍की कौशल, जिम सारभ और बोमन ईरानी मुख्‍य भूमिका में हैं.

Next Article

Exit mobile version