जाने कौन हैं ”वीरे दी वेडिंग” की शिखा तलसानिया…?
वीरे दी वेडिंग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में हैं. करीना, सोनम और स्वरा कई फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं. लेकिन अक्सर सर्पोटिंग किरदार में नजर आनेवाली अभिनेत्री शिखा तलसानिया सबका ध्यान खींच रही हैं. फिल्म में शिखा […]
वीरे दी वेडिंग’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में हैं. करीना, सोनम और स्वरा कई फिल्मों में लीड रोल निभा चुकी हैं. लेकिन अक्सर सर्पोटिंग किरदार में नजर आनेवाली अभिनेत्री शिखा तलसानिया सबका ध्यान खींच रही हैं. फिल्म में शिखा ‘मीरा’ का किरदार निभा रही हैं. फिल्म बोल्ड और बिंदास हैं और चारों अभिनेत्रियां सिगरेट पीतीं, गालियां देती नजर आ रही हैं. जानें कौन है शिखा तलसानियां…
शिखा तलसानिया मशहुर कॉमेडियन और एक्टर टीकू तलसानिया की बेटी हैं. टीकू तलसानिया बॉलीवुड फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए जाने जाते हैं. शिखा का जन्म 7 अक्टूबर को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ था. मुंबई में ही रहकर उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है.
शिखा थियेटर आर्टिस्ट रह चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने लाइन प्रॉड्यूसर और फ्लोर प्रॉडयूसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं.
शिखा के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत 2009 मे आई फिल्म ‘वेक अप सिड’ से की थी जिसमें उन्होंने रणबीर कपूर की बेस्ट फ्रेंड ‘लक्ष्मी इन्दर आडवाणी’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा वो ‘दिल तो बच्चा है जी’ और ‘मीडनाइट चिल्ड्रेन’ जैसी फिल्म में भी नज़र आ चुकी हैं.
फिल्मों के अलावा शिखा ने कई टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ में भी काम किया है. जिसमें वेब सीरीज़ ‘खाने में क्या है’ सबसे ज्यादा चर्चित रही थी. इसे यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले थे और फैंस ने उनकी अदाकारी की भी खूब तारीफ की थी.