रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. संजय दत्त की इस बायोपिक फिल्म में रणबीर कपूर के लुक, एक्टिंग और डायलॉग डिलीवरी को खूब सराहा जा रहा है. रणबीर कपूर ने संजय दत्त के हर स्टाइल को बखूबी अपनाया है. ट्रेलर में रणबीर के अलावा सोनम कपूर, परेश रावल, विकी कौशल, दीया मिर्जा और अनुष्का शर्मा की भी झलक देखने को मिली. संजू को रणबीर कपूर के करियर का टर्निंग प्वांइट माना जा रहा है.
इस फिल्म में रणबीर ने संजय दत्त की तरह दिखने के लिए मेहनत की है. रणबीर के अलावा राजकुमार हिरानी ने बाकी स्टार्स को रीयल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. जानें फिल्म के इन स्टार्स की फीस…
करिश्मा तन्ना
फिल्म में करिश्मा तन्ना ने माधुरी दीक्षित का किरदार निभाया है. खबरों की मानें तो माधुरी ने फिल्म में ज्यादा सीन दिखाने से डायरेक्टर को मना किया था. इस वजह से करिश्मा फिल्म में 10 से 15 मिनट नजर आ सकती है. इसके लिए करिश्मा 1 करोड़ रुपये रुपये ले रही हैं.
तब्बू
फिल्म में तब्बू ने कैमियो रोल किया है. वो इसमें खुद को रोल करती नजर आयेंगी. इस छोटे से रोल के लिए तब्बू ने 60 लाख रुपये चार्ज किये हैं.
परेश रावल
फिल्म में परेश रावल, संजय दत्त के पिता सुनील दत्त के रोल में नजर आयेंगे. ट्रेलर में परेश रावल का दमदार अंदाज नजर आया है. इस रोल के लिए परेश रावल ने 2-3 करोड़ रुपये की फीस ली है.
मनीषा कोईराला
संजू में मनीषा कोईराला, संजय दत्त की मां नरगिस दत्त का किरदार निभा रही हैं. ट्रेलर में उनकी भी झलक दिखी थी. मनीषा कोईराला ने अपने रोल के लिए 3 करोड़ रुपये लिये हैं. कैंसर से जूझने के बाद मनीषा कोईराला लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं.
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा भी लंबे समय बाद फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं. फिल्म में वे संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का किरदार निभा रही हैं. दीया ने मान्यता की तरह दिखने के लिए खुद के लुक में काफी काम किया है. इस रोल के लिए उन्हें 3 करोड़ की फीस दी गई है.
सोनम कपूर
सोनम कपूर फिल्म में संजय दत्त की पहली गर्लफ्रेंड टीना मुनीम का किरदार निभाया है. सोनम ने इस रोल के लिए 6 करोड़ रुपये लिये हैं.
रणबीर कपूर
फिल्म के लिए रणबीर ने जितनी मेहनत की उसके लिए उन्हें फल तो मिलना ही है. रणबीर ने अपने फिजिक से लेकर, लुक्स और स्टाइल हर चीज पर बारीकी से कम किया है. रणबीर ने संजय दत्त बनने के लिए 25 करोड़ रुपये फीस ली है.