मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान आईपीएल के कथित सट्टेबाजी गिरोह मामले में बयान दर्ज कराने के लिए ठाणे पुलिस की जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के कार्यालय पहुंचे. पूछताछ में अरबाज खान ने माना है कि वह सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड को जानते हैं. बयान देकर निकलते हुए अरबाज ने पत्रकारों से बातचीत की.
मेरा बयान दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने वह सारे सवाल पूछे जो उन्हें जांच के लिए जरूरी थे मैंने सारे सवालों का जवाब दिया. मैं उनका सहयोग जारी रखूंगा. डीसीपी क्राइम अभिषेक त्रिमुखी ने कहा, क्रिकेट सट्टाबाजी के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सोनू जलान से पूछताछ में अरबाज का नाम सामने आया. अरबाज का बयान रिकार्ड कर लिया गया है. कुछ और लोगों के नाम भी सामने आये हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के सूत्रों के अनुसार ने अरबाज ने 2.75 करोड़ आईपीएल सट्टेबाजी में हारने की बात कबूल कर ली है. अरबाज ने पिछले साल हुए आईपीएल में यह पैसे लगाये थे.
इस मामले में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है. हमारा इस मामले में कोई लेना देना नहीं है. बीसीसीआई और आईसीसी के पास अपनी जांच समीति है पुलिस समनवय स्थापित कर जांच कर सकती है.आईपीएल सीजन के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में एक बुकी की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान को समन भेजा है. पुलिस ने बांद्रा स्थित अरबाज के घर पर शुक्रवार की सुबह समन भेजकर शनिवार तक पेश होने और अपना बयान दर्ज कराने को कहा था.
शुरुआती जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि अरबाज खान सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकेट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था. अरबाज खान मशहूर अभिनेता सलमान खान के भाई हैं. बताया जा रहा है कि सट्टेबाज सोनू जालान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है. पुलिस से पूछताछ में सोनू ने अरबाज खान का नाम लिया है, जिसके बाद मुंबई (ठाणे) की क्राइम ब्रांच ने अरबाज को समन भेजा है.
दरअसल, कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी (बेटिंग) के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था. मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सोनू ने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं. जिसके बाद अरबाज खान का नाम भी सामने आया. अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है.
सोशल मीडिया पर सट्टेबाज सोनू जालान के साथ अरबाज की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि आईपीएल की सट्टेबाजी में अरबाज खान समेत कई फिल्म स्टार्स ने सोनू जालान के जरिये बेटिंग की थी. एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, सोनू जालान ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बेटिंग के पैसे आईपीएल में लगाये थे और मुनाफा भी कमाया था. साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ब्लैकमेल कर रहा था कि अगर उसके पैसे नहीं मिले, तो सोशल मीडिया पर उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नामों को स्टिंग किये गये वीडियोज के साथ एक्सपोज कर देगा.
ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, अभिनेता अरबाज खान ने सोनू जालान के जरिये कुछ समय पहले बेटिंग की थी और करोड़ों रुपये हार गये थे. बुकी सोनू जालान इन पैसों की वसूली के लिए लगातार अरबाज खान को ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाज सोनू जालान दाऊद इब्राहिम का करीबी है. वह पाकिस्तान और सउदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है. पुलिस ने उसे कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया था जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था.