क्‍या निधि अग्रवाल को डेट कर रहे हैं के.एल राहुल? क्रिकेटर ने बताई डिनर डेट की पूरी सच्‍चाई

टीम इंडिया के मोस्‍ट मोस्ट एलिजबल बैचलर्स में से एक लोकेश राहुल इनदिनों चर्चा में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जबरदस्‍त बैटिंग करनेवाले राहुल इनदिनों क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपने लव-लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्‍हें टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अभिनेत्री निधि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2018 1:17 PM

टीम इंडिया के मोस्‍ट मोस्ट एलिजबल बैचलर्स में से एक लोकेश राहुल इनदिनों चर्चा में हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जबरदस्‍त बैटिंग करनेवाले राहुल इनदिनों क्रिकेट को लेकर नहीं बल्कि अपने लव-लाईफ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में उन्‍हें टाइगर श्रॉफ की फिल्‍म ‘मुन्‍ना माइकल’ से बॉलीवुड में डेब्यू करनेवाली अभिनेत्री निधि अग्रवाल के साथ डिनर डेट पर स्‍पॉट किये गये थे. दोनों की तसवीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थीं.

इन तसवीरों के सामने आने के बाद दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाएं होने लगी. लेकिन हाल ही में स्‍पॉटब्‍वॉय से बातचीत में कहा था कि दोनों पहले से एकदूसरे को जानते हैं और पुराने दोस्‍त हैं.

वहीं अब इस बारे में के.एल राहुल ने चुप्‍पी तोड़ी है. एनडीटीवी से बात करते हुए उन्‍होंने कहा,’ क्‍या एक लड़का और एक लड़की दोस्‍त नहीं हो सकते ? मैं उन्‍हें काफी समय से जानता हूं. हम एक ही शहर से आते हैं. वो अपने फील्‍ड में अच्‍छा काम कर रही हैं. हम वहां अकेले नहीं थे, हमारे साथ 3-4 और लोग भी थे जो बैंग्‍लोर से थे. दोस्‍तों से मिलकर अच्‍छा लगता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ अगर मुझे कोई ऐसा इंसान मिलता है तो मैं उसे छिपाकर नहीं रखूंगा. मैं उसे प्रिंसेस की तरह ट्रीट करुंगा.’ ऐसे में निधि और राहुल आज भी काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं. राहुल जब भी मुंबई आते हैं वे निधि से मुलाकात जरूर करते हैं. हालांकि एक क्रिकेटर होने के चलते राहुल अक्‍सर वे बाहर होते हैं, लेकिन जब भी इन्‍हें मिलने का मौका मिलता है वे निधि से मिलते जरूर हैं.

Next Article

Exit mobile version