मुंबई : अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ‘मिस यूनीवर्स’ का खिताब जीतने के 20 वर्ष पूरे होने का जश्न कैंसर से पीडित बच्चों के साथ मनाया. वर्ष 1994 में यह खिताब हासिल करने वाली 38 वर्षीय पूर्व माडल ने कहा कि ये बच्चे जानते हैं कि जिंदगी में जश्न कैसे मनाया जाता है.
सुष्मिता ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘मैंने आज सौ छोटे बच्चों के साथ ‘मिस यूनीवर्स’ खिताब जीतने का जश्न मनाया. ये सभी कैंसर के मरीज थे जो जानते हैं कि जिदंगी में जश्न कैसे मनाया जाता है. इन्हें सलाम. सुष्मिता ने इन मरीजों के साथ अमोल गुप्ते की फिल्म ‘हवा हवाई’ देखी. ‘मैं हूं ना’ की अभिनेत्री ने इस मौके पर कहा कि शादी ने अभी तक उन्हें प्रभावित नहीं किया है.
अभिनेत्री सुष्मिता सेन कहती हैं कि वह निश्चित तौर पर शादी करेंगी और वह भी एक खूबसूरत समारोह में.उनका नाम अभिनेता रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है.सुष्मिता ने कहा कि हर व्यक्ति का डीएनए अलग है. मैं निश्चित रूप से शादी करूंगी और माशा अल्लाह बहुत खूबसूरत होगी मेरी शादी
38 वर्षीया सुष्मिता सामाजिक मानदंडों को नहीं मानतीं.सुष्मिता ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि आप बाद के लिए सर्वश्रेष्ठ चीज बचा कर रखते हो. मुझे नहीं लगता कि समाज द्वारा स्थापित नियमों का हर किसी को अनुसरण करना चाहिए जैसे कि 18 वर्ष की उम्र तक पढाई करना, 25 साल की उम्र में और 27 साल तक मां बाप बनना. मुझे इसमें विश्वास नहीं है.’’