कौन हैं अरमान कोहली की गर्लफ्रेंड नीरु रंधावा ?

बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टेंट और एक्‍टर अरमान कोहली पर अपनी गर्लफ्रेंड नीरु रंधावा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. उन्‍होंने नीरु को इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्हें गंभीर चोट आई हैं जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अरमान कोहली के खिलाफ मुंबई पुलिस के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2018 8:19 AM

बिग बॉस के एक्‍स कंटेस्‍टेंट और एक्‍टर अरमान कोहली पर अपनी गर्लफ्रेंड नीरु रंधावा के साथ मारपीट करने का आरोप लगा है. उन्‍होंने नीरु को इतनी बुरी तरह पीटा कि उन्हें गंभीर चोट आई हैं जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अरमान कोहली के खिलाफ मुंबई पुलिस के सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में 326 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर ली है. खबरें हैं कि नीरु रंधावा को पीटने के बाद अरमान कोहली फरार हो गये हैं.

थाने में दर्ज शिकायत के मुताबिक, नीरु का कोहली से पिछले तीन साल से प्रेम संबंध था और वे दोनों उपनगरीय सांताक्रूज में एक फ्लैट में साथ में रहा करते थे. जानें कौन हैं नीरु रंधावा…

मुंबई में जन्‍मीं नीरु रंधावा एक इंडियन फैशन स्‍टाइलिस्‍ट हैं. उन्‍होंने नेशनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्‍नोलॉजी (NIFT) से फैशन डिजायनिंग का कोर्स किया है. इसके बाद उन्‍होंने मुंबई से ही एक फैशन स्‍टाइलिस्‍ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. एक स्‍टाइलिस्‍ट के तौर पर उन्‍होंने टीवी सीरीयल ‘नव्‍या’ और ‘देश की बेटी नंदिनी’ में काम किया है. वे लैक्‍मे फैशन वीक 2010 और 2011 में भी शामिल थीं.

अरमान और नीरु की मुलाकात ‘बिग बॉस 7’ के सेट पर हुई थी, अरमान इस शो के कंटेस्‍टेंट थे और नीरु स्‍टाइलिस्‍ट. दोनों साल 2015 से ही एकदूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों लिव-इन में रह रहे थे. लेकिन अरमान कोहली के गुस्‍से ने एक बार फिर उन्‍हें मुश्किल में डाल दिया है.

अरमान कोहली पर पहले भी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट का आरोप लग चुका है. इससे पहले उनका तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम बबिताजी उर्फ मुनमुन दत्ता का अफेयर अरमान के साथ रह चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2008 में दोनो एकदूसरे के करीब आये थे लेकिन इसी साल दोनों अलग भी हो गये थे. बताया जाता है कि वेलेन्टाइन डे पर किसी बात को लेकर दोनों का झगड़ा हुआ था. इस दौरान अरमान ने मुनमुन की पिटाई कर दी. मुनमुन ने अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके चलते उन्हें फाइन भरना पड़ा था.