23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिरानी ने ‘संजू” में परदा डालने की कोशिश नहीं की : परेश रावल

मुंबई : राजकुमार हिरानी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘संजू’ में अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त का किरदार निभाने वाले कलाकार परेश रावल ने कहा कि इस फिल्म में राजू ने परदा डालने की कोशिश नहीं की है. फिल्म ‘संजू’ बालीवुड के सबसे अधिक विवादास्पद अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. परेश रावल ने कहा […]

मुंबई : राजकुमार हिरानी की महत्वाकांक्षी फिल्म ‘संजू’ में अभिनेता और राजनेता सुनील दत्त का किरदार निभाने वाले कलाकार परेश रावल ने कहा कि इस फिल्म में राजू ने परदा डालने की कोशिश नहीं की है. फिल्म ‘संजू’ बालीवुड के सबसे अधिक विवादास्पद अभिनेता संजय दत्त के जीवन पर आधारित है. परेश रावल ने कहा कि फिल्म में संजय दत्त की उतार चढ़ाव भरी जिंदगी पर किसी प्रकार से सहानुभूतिपूर्ण नहीं जतायी गयी है.

उन्‍होंने आगे कहा,’ राजू (राजकुमार हिरानी) ने फिल्म में कहीं भी परदा डालने की कोशिश नहीं की है. उन्होंने कहा कि जब हम बायोपिक बना रहे है तब झूठ क्यों दिखायें ?’

उन्‍होंने आगे कहा,’ एक व्यक्ति को वास्तविक तौर पर पेश किया जाना चाहिए और उसका महिमामंडन नहीं किया जाना चाहिए …. किसी रोचक व्यक्ति के जीवन पर आप बायोपिक बनायेंगे लेकिन अच्छे से नहीं लिखेंगे तो वह प्रभावशाली नहीं होगी.

रावल ने कहा कि पिता और बेटे की कहानी को फिल्म में दिखाने के लिए सुनील दत्त के मानवीय पहलू को ऊपर रखने का निर्णय लिया गया. निर्देशक हिरानी ने संजय दत्त और सुनील दत्त को फिल्म ‘ मुन्ना भाई एमबीबीएस ‘ में लिया था.

बता दें कि फिल्‍म में संजय दत्‍त का किरदार रणबीर कपूर निभा रहे हैं. फिल्‍म में उनके अलावा मनीषा कोईराल, सोनम कपूर, अनुष्‍का शर्मा, दीया मिर्जा, विक्‍की कौशल और जिम सारभ अहम भूमिका में नजर आयेंगे. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया है. फिल्‍म 29 जून को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें