सलमान खान के भाई अरबाज खान का नाम पिछले दिनों आईपीएल में सट्टेबाजी में सामने आया था. अरबाज खुद भी इस बात को स्वीकार कर चुके हैं. अब इस मामले में साजिद खान का नाम सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, सट्टेबाजी के रैकेट में पुलिस की गिरफ्त में आये सट्टेबाज सोनू जालान ने पहले अरबाज खान का नाम लिया था और अब उसने साजिद खान का नाम लिया है. फिलहाल पुलिस ने साजिद खान को नोटिस नहीं भेजा है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक,’ सोनू जालान ने बताया है कि साजिद खान 7 साल पहले सट्टेबाजी में शामिल हुआ करते थे. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं है कि आईपीएल 11 के जिस मामले में अरबाज का बयान दर्ज हुआ है, उसमें साजिद खान का कोई कनेक्शन है या नहीं?
पुलिस साजिद खान को पूछताछ के लिए बुला सकती है. क्राइम ब्रांच की पूछताछ में अरबाज ने कहा कि वह पुलिस के साथ पूरा को-ऑपरेट कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे. जानकारी के मुताबिक, जांच में 10 से 15 लोगों के नाम सामने आये हैं, जो बेटिंग किया करते थे.
अरबाज खान का नाम सट्टेबाज में सामने आने आने के बाद उनके पिता सलीम खान ने चौंकानेवाला बयान दिया था. सलीम खान ने कहा,’ इस मामले में गिरफ्तार सटोरिये सोनू जालान के तार पाकिस्तान, अफगानिस्तान, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका से जुड़े हुए हैं, तो सिर्फ मेरे बेटे का नाम ही क्यों सामने आ रहा है. क्या सोनू जालान की डायरी में एक अरबाज खान का नाम ही शामिल है. क्या इस एक आदमी से उसकी दुकान चल रही है ?’
कौन है सोनू जालान
मलाड निवासी सोनू जालान करीब एक दशक से सट्टेबाजी रैकेट चला रहा है. 42 वर्षीय सोनू के खिलाफ सट्टेबाजी के करीब 6 मामले दर्ज हैं जिनमें से 4 मामलों में उसे बेल मिल चुकी है. लेकिन हाल ही में एक अदालत ने उसके खिलाफ एक गैर-जमानती वारंट जारी किया है. इस मामले में अब तक 6 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस के अनुसार, सोनू दाऊद का करीबी है. वह पाकिस्तान और सउदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है.