‘अंगूर’ की रिमेक नहीं है ‘हमशकल्स’

मुंबई:बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक साजिद खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘हमशकल्स’, ‘अंगूर’ की रिमेक नहीं है. ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल-2’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्में बना चुके साजिद खान की अब ‘हमशकल्स’ रिलीज होने जा रही है. ‘हमशकल्स’ के संगीत लॉन्च के अवसर पर साजिद खान ने कहा कि दो साल पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2014 7:26 AM

मुंबई:बॉलीवुड के जानेमाने निर्देशक साजिद खान का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म ‘हमशकल्स’, ‘अंगूर’ की रिमेक नहीं है. ‘हे बेबी’, ‘हाउसफुल’, ‘हाउसफुल-2’ और ‘हिम्मतवाला’ जैसी फिल्में बना चुके साजिद खान की अब ‘हमशकल्स’ रिलीज होने जा रही है. ‘हमशकल्स’ के संगीत लॉन्च के अवसर पर साजिद खान ने कहा कि दो साल पहले जब मैंने फिल्म के बारे में बात की तो खबरें उड़ने लगीं कि यह फिल्म ‘अंगूर’ की रिमेक है, लेकिन यह रीमेक नहीं है. मैंने एक रीमेक ‘हिम्मतवाला’ बनायी थी और अन्य रीमेक न बनाने की कसम खाई है.

मैं एक नयी तरह की हास्य फिल्म बनाना चाहता था न कि अश्लील फिल्म. साजिद खान ने कहा कि ‘हमशकल्स’ वही फिल्म है जिसकी लोग साजिद खान से उम्मीद करते हैं और मैं उन्हें कभी निराश नहीं करूंगा. दर्शक मुझसे हास्य फिल्म चाहते है और मैं उन्हें सिर्फ वही दूंगा. उल्लेखनीय है कि साजिद खान निर्देशित ‘हमशकल्स’ में सैफ अली खान, रितेश देशमुख, राम कपूर, बिपाशा बसु, तमन्ना भाटिया, ईशा गुप्ता की भी मुख्य भूमिकाएं हैं. बासु भगनानी निर्मित इस फिल्म में सैफ, रितेश और राम कपूर की तिहरी भूमिका है. यह फिल्म 20 जून को रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version