शबाना ने फरजी वीडियो के माध्यम से रेलवे पर उठाया सवाल, मांगनी पड़ी माफी
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर सरकार के कई विभाग एक्टिव हैं. एक ट्वीट पर जांच के आदेश और कार्रवाई तक के कई उदाहरण भरे पड़े हैं. सोशल मीडिया पर फरजी वीडियो की भरमार है. कई नेता और जाने माने लोग फरजी वीडियो की पहचान नहीं कर पाते. अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी […]
नयी दिल्ली : सोशल मीडिया पर सरकार के कई विभाग एक्टिव हैं. एक ट्वीट पर जांच के आदेश और कार्रवाई तक के कई उदाहरण भरे पड़े हैं. सोशल मीडिया पर फरजी वीडियो की भरमार है. कई नेता और जाने माने लोग फरजी वीडियो की पहचान नहीं कर पाते. अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी ऐसे ही एक फरजी वीडियो के चक्कर में फंस गयी.
Thank you for clarifying this . I stand corrected. Pls accept my apologies https://t.co/30Kodpcqfm
— Azmi Shabana (@AzmiShabana) June 5, 2018
शबाना आजमी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को एक वीडियो टैग कर रेलवे के हालात से अवगत कराने की कोशिश की. इस वीडियो में रेलवे कर्मचारी गंदे पानी से बरतन धो रहे थे. यह वीडियो मंत्रालय और रेल मंत्री को शबाना ने टैग कर दिया. सोमवार को उन्होंने यह वीडियो पोस्ट किया उसी दिन शाम तक मंत्रालय ने शबाना को इस वीडियो का जवाब दिया.
मंत्रालय द्वारा भेजे गये जवाबह में रेलवे ने लिखा, ‘मैम ,यह विडियो मलयेशिया का है, जिसके सामने आने पर वहां काफी विवाद भी हुआ था, ये लोग गंदे पानी से बर्तन धो रहे थे. शबाना को तुरंत अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांग ली. मामला यही नहीं थमा, यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ.
लोगों ने शबाना को बगैर जांच के लिए रेलवे पर सवाल खड़े करने को लेकर निशाना साधा. मंत्रालय की तरफ से दिये गये बयान पर लोगों ने प्रतक्रिया दी. ध्यान रहे कि हाल में ही गंदे पानी से चाय बनाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस वीडियो पर मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए चाय वाले पर 1 लाख रूपये का जुर्माना लगाया था.