43 की उम्र में भी कुवांरी है टीवी की यह क्वीन, करण जौहर के साथ जुड़ चुका है नाम
मुंबई : टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था. आज वह अपना 43वां जन्मदिन मना रहीं हैं. अभिनेता जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी ने छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम बटोरा है. आपको बता दें कि एकता एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं […]
मुंबई : टेलीविजन प्रोड्यूसर एकता कपूर का जन्म 7 जून 1975 को मुंबई में हुआ था. आज वह अपना 43वां जन्मदिन मना रहीं हैं. अभिनेता जीतेंद्र और शोभा कपूर की बेटी ने छोटे परदे से लेकर बॉलीवुड तक खूब नाम बटोरा है. आपको बता दें कि एकता एक सक्सेसफुल डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर और प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने मात्र 19 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत की थी.
टीवी से लेकर फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कई कलाकारों के लिए एकता कपूर गॉड मदर के रूप में नजर आयीं. यदि आपको याद हो तो विद्या बालन से लेकर सुशांत सिंह राजपूत को एकता ने ही ब्रेक दिया था. यही नहीं टीवी के सबसे महंगे स्टार्स में से एक राम कपूर को भी असली पहचान एकता कपूर के सीरियल से जुड़कर ही प्राप्त हुई थी. मां शोभा कपूर के साथ मिलकर एकता सारा कारोबार संभालतीं हैं. एकता अब तक करीब 40 टीवी सीरियल बना चुकी हैं. एकता ने फिल्म ‘क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता’ से बॉलीवुड में कदम रखा था जिसके बाद उन्होंने खुद कई फिल्मों के निर्देशन भी किये.
‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘लव सेक्स और धोखा’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई’, ‘द डर्टी पिक्चर’, ‘रागिनी एमएमएस’, ‘शोर इन द सिटी’, ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी कई हिट फिल्में एकता कपूर ने ही दी है. वह अपने भाई तुषार कपूर को लेकर भी कई फिल्में बना चुकी हैं लेकिन तुषार से ज्यादा एकता ने बॉलीवुड में नाम कमाया है. गौर हो कि एकता को एशिया वीक मैगजीन ने ‘एशिया के सर्वाधिक शक्तिशाली कम्युनिकेटर्स’ के रूप में चयनित किया था.
एकता कपूर को अपनी सफलता के लिए भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार, इंडियन टेली अवार्ड्स, कलाकार पुरस्कार, एशियाई टेलीविजन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. यहां चर्चा कर दें कि एकता कपूर अभी तक कुंवारी हैं.
एकता कपूर एक ऐसी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर हैं जिन्होंने टीवी सीरियल को बोल्ड बनाने का काम किया है. एकता कपूर के हर सीरियल और फिल्मों में जमकर बोल्डनेस नजर आती है. एकता खुद भी काफी रिवीलिंग और बोल्ड ड्रेस पहनीं हुईं नजर आ चुकीं हैं. एकता कपूर का नाम कई बार करण जौहर के साथ जोड़ा जा चुका है. इतना ही नहीं एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा था कि अगर एकता और मुझे दोनों को कोई नहीं मिलता तो हम-एक दूसरे से शादी कर लेंगे हालांकि एकता ने कभी भी खुलकर इस रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा है.