28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम को आनंद आहूजा ने ऐसे दी जन्‍मदिन की बधाई, कहा- ”कितनी खूबसूरत है…”

बॉलीवुड की स्‍टाइलिश दीवा सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रही हैं. सोनम फिलहाल लंदन में बहन रिया कपूर और अर्जुन कपूर के साथ वेकेशन इंज्‍वॉय कर रही हैं. कुछ वक्‍त पहले शेयर की गई तसवीरों से साफ है कि करीना कपूर भी सोनम के साथ लंदन में हैं. दरअसल दोनों अभिनेत्र‍ियां अपनी हालिया […]

बॉलीवुड की स्‍टाइलिश दीवा सोनम कपूर आज अपना 33वां जन्‍मदिन मना रही हैं. सोनम फिलहाल लंदन में बहन रिया कपूर और अर्जुन कपूर के साथ वेकेशन इंज्‍वॉय कर रही हैं. कुछ वक्‍त पहले शेयर की गई तसवीरों से साफ है कि करीना कपूर भी सोनम के साथ लंदन में हैं. दरअसल दोनों अभिनेत्र‍ियां अपनी हालिया रिलीज फिल्‍म ‘वीरे दी वेडिंग’ की सक्‍सेस भी इंज्‍वॉय कर रही हैं. वहीं सोनम को उनके पति आनंद आहूजा ने खास तरीके से बर्थडे विश किया है.

आनंद ने इंस्‍टाग्राम पर सोनम की एक ब्‍लैक एंड व्‍हाइट तसवीर शेयर की है. उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा,’ जब सोनम अपने जन्‍मदिन को देखती है तो उनका लुक इसी तरह का होता है. यह तसवीर कितनी खूबसूरत है…’

शादी के बाद सोनम का यह पहला जन्‍मदिन है. उन्‍होंने 8 मई को आनंद संग सात फेरे लिये थे. दोनों की शादी को फिलहाल एक महीना ही हुआ है. हालांकि दोनों सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. दोनों के इंस्‍टाग्राम अकाउंट को देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि दोनों एकदूसरे के साथ काफी खुश है. दोनों की कई खूबसूरत तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर मौजूद है. सोनम आनंद के साथ लंदन में ही अपना बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी.

डीएनए को दिये गये इंटरव्यू में सोनम ने कहा था,’ आज से तीन साल पहले जब उन्‍होंने आनंद को डेट करना शुरू किया था तो आनंद ने उनके जन्‍मदिन पर एक सरप्राइज दिया था.’ सोनम ने बताया, वह मेरे जन्‍मदिन पर मुंबई आये और एक रेस्‍टोरेंट बुक किया लेकिन उस वक्‍त कोई नहीं जानता था कि मैं आनंद को डेट कर रही हूं.’

सोनम ने आगे बताया, क्‍योंकि मैं एक शाकाहारी हूं इसलिए आनंद ने सारा Menu उसी तरह से आर्गनाइज करवाया था. साथ में वे गाने जो मुझे पसंद है, कुछ फूल और हाथ से लिखा हुआ एक कार्ड.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें