बॉलीवुड में अच्छी भूमिकायें नहीं मिल रहीं:सचिन खेडेकर
पणजी : ‘अस्तित्व’, ‘बोस-द फॉरगॉटन हीरो’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सचिन खेडेकर का मानना है कि बॉलीवुड में उन्हें अच्छी भूमिकाओं के प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं. खेडेकर ने कहा कि भावपूर्ण भूमिकाओं और अच्छी पटकथा के अभाव ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्टरी से दूरी बनाने के […]
पणजी : ‘अस्तित्व’, ‘बोस-द फॉरगॉटन हीरो’ और ‘सिंघम’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता सचिन खेडेकर का मानना है कि बॉलीवुड में उन्हें अच्छी भूमिकाओं के प्रस्ताव नहीं मिल रहे हैं. खेडेकर ने कहा कि भावपूर्ण भूमिकाओं और अच्छी पटकथा के अभाव ने उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्टरी से दूरी बनाने के लिए मजबूर किया.
खेडेकर ने बताया, ‘‘ये दूरी जरुरी थी क्योंकि बॉलीवुड में मुझे अच्छी भूमिकाएं नहीं मिल रही थीं. मुझे छोटी भूमिकाएं मिल रही थीं.’’ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘मैं महत्वपूर्ण फिल्में कर रहा हूं लेकिन हिंदी फिल्म नगरी में अच्छी भूमिकाओं की उम्मीद भी करता हूं. फिलहाल मैं मराठी फिल्मों और टेलीविजन में व्यस्त हूं.’’ अभिनेता आखिरी बार रितिक रोशन अभिनीत सुपरहीरो फिल्म ‘कृष 3’ में दिखे थे. वे यहां पणजी में गैर सरकारी संस्था आकाश फाउंडेशन द्वारा निर्मित वृत्तचित्र ‘सवध’ को जारी करने के लिए आए थे.
15 मिनट लंबे इस वृत्तचित्र का निर्देशन कुणाल मारालकर ने किया था. इस वृत्तचित्र ने अभिनेता को बीते दिनों की याद दिला दी. अभिनेता ने कहा, ‘‘जब मैं पांच साल का था तभी मैंने सडक दुर्घटना में अपने पिता को खो दिया, यह जानते हुए भी मैं बेहद खराब चालक था. लेकिन उम्र के साथ मैंने सडक पर बरते जाने वाले शिष्टाचार को सीखा. अब तो मुझे दुपहिया वाहन चलाने में भी डर लगता है.’’